केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एग्रीश्योर फंड और कृषि निवेश पोर्टल का शुभारंभ किया
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज पूसा, नई दिल्ली में एग्रीश्योर फंड और कृषि निवेश पोर्टल का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का संकल्प किसानों की आय दोगुनी करना और विकसित भारत के लिए कृषि का विकास और किसानों की समृद्धी है, इस दिशा में कई योजनाएं बनाई जा रही हैं, इसी कड़ी में आज एक महत्वपूर्ण योजना और पोर्टल का शुभारंभ किया गया है। उन्होंने कहा कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है तो किसान उसके प्राण है देश की जीडीपी में 18 योगदान आज भी कृषि का है। किसान सबसे बड़ा उत्पादक भी है और उपभोक्ता भी है 50% से ज्यादा लोग खेती पर जिंदा हैं।
शिवराज सिंह चौहान ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 65 फसलों के बीजों की 109 प्रजातियां किसानों को समर्पित की हैं। उन्होंने बताया कि चावल की एक किस्म ऐसी है जिसे 30 फीसदी कम पानी की जरूरत होती है। बाजरा की एक किस्म ऐसी है जिसकी फसल 70 दिन में तैयार हो जाती है। ऐसे बीज हैं, जो जलवायु के अनुकूल हैं और बढ़ते तापमान में भी बेहतर उत्पादन देते हैं। चौहान ने बताया कि उत्पादन की लागत कम करना उनका दूसरा संकल्प है।
कृषि मंत्री ने कहा कि फसल कटाई के बाद हमारे पास कोई इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं था जहां फसल की उपज को स्टोर किया जा सके, इसके लिए प्रधानमंत्री ने कोविड के दौरान एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड की घोषणा की थी। मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि 78 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया गया है और 75 हजार ऐसी संरचनाएं बनाई गई हैं और यह फंड 4 नए विस्तार के साथ लगातार आगे बढ़ेगा, यह पोर्टल इसलिए लॉन्च किया गया है ताकि जो व्यक्ति इसमें निवेश करे उसे निवेश से जुड़ी सारी जानकारी एक ही जगह मिल जाए।
शिवराज सिंह चौहान ने विभिन्न श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बैंकों और राज्यों को उनके प्रयासों की सराहना करते हुए एआईएफ उत्कृष्टता पुरस्कार प्रदान किये। इस कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी और राम नाथ ठाकुर और सचिव देवेश चतुर्वेदी भी मौजूद थे।
शिवराज सिंह चौहान ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 65 फसलों के बीजों की 109 प्रजातियां किसानों को समर्पित की हैं। उन्होंने बताया कि चावल की एक किस्म ऐसी है जिसे 30 फीसदी कम पानी की जरूरत होती है। बाजरा की एक किस्म ऐसी है जिसकी फसल 70 दिन में तैयार हो जाती है। ऐसे बीज हैं, जो जलवायु के अनुकूल हैं और बढ़ते तापमान में भी बेहतर उत्पादन देते हैं। चौहान ने बताया कि उत्पादन की लागत कम करना उनका दूसरा संकल्प है।
कृषि मंत्री ने कहा कि फसल कटाई के बाद हमारे पास कोई इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं था जहां फसल की उपज को स्टोर किया जा सके, इसके लिए प्रधानमंत्री ने कोविड के दौरान एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड की घोषणा की थी। मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि 78 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया गया है और 75 हजार ऐसी संरचनाएं बनाई गई हैं और यह फंड 4 नए विस्तार के साथ लगातार आगे बढ़ेगा, यह पोर्टल इसलिए लॉन्च किया गया है ताकि जो व्यक्ति इसमें निवेश करे उसे निवेश से जुड़ी सारी जानकारी एक ही जगह मिल जाए।
शिवराज सिंह चौहान ने विभिन्न श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बैंकों और राज्यों को उनके प्रयासों की सराहना करते हुए एआईएफ उत्कृष्टता पुरस्कार प्रदान किये। इस कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी और राम नाथ ठाकुर और सचिव देवेश चतुर्वेदी भी मौजूद थे।
- Powered by / Sponsored by :