दुपहिया वाहन चोरी की घटना कारित करने वाली गैग का पर्दाफाश वाहन चोरो से करीब एक दर्जन वारदातो का खुलासा

दुपहिया वाहन चोरी की घटना कारित करने वाली गैग का पर्दाफाश वाहन चोरो से करीब एक दर्जन वारदातो का खुलासा

श्रीमान योगेश दाधिच पुलिस उपायुक्त जयपुर (दक्षिण) ने जयपुर महानगर में हो रही चोरी (सम्पत्ति सम्बंधी अपराध एव वाहन चोरी की वारदातो की रोकथाम के लिये विशेष निर्देश दिये जाकर श्रीमान अवनीश कुमार शर्मा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर (दक्षिण) व श्री रामगोपाल सहायक पुलिस आयुक्त सोडाला जयपुर (दक्षिण) के सुपर विजन में एक टीम का गठन करने के निर्देश प्रदान कर निम्न टीम का गठन किया गया:- श्री बालाराम पु.नि.मय टीमः- श्री दिनेश चन्द उ.नि.,श्री गणेश नारायण एच.सी. 793, श्री शिव प्रसाद एच.सी. 862, श्री मोती लाल एच.सी. 1989, श्री सुरेश औला कानि. 9737, श्री भीम सिंह कानि. 9793, श्री सुरेश चौपडा कानि. 9492, श्री भँवर लाल कानि. 7599, श्री मुकेश कुमार कानि. 2542 की टीम घटित कर वाहन चोरी की वारदातो पर अंकुश लगाने के निर्देश दिये गये। इलाका थाना महेश नगर में चोरी गये वाहनो के घटना स्थल व घटना स्थल के आस पास में लगे सीसीटीवी फुटेजो का अवलोकन करने हेतु श्री शिव प्रसाद एच.सी. 862,श्री सुरेश औला कानि. 9737, श्री मुकेश कुमार कानि. 2542 को निर्देशित किया गया। टीम द्वारा आस पास के सीसीटीवी फुटेजो का अवलोकन किया गया एवं वाहन चोरी की वारदात करने वाले पूर्व से चालान शुदा वाहन चोरो से वाहन चोरी की वारदातो के बारे में पुछताछ की गई। घटित टीम के द्वारा आसुचना संकलित करते हुये दिनांक 20/03/2020 को क्रमशः (1). श्री गणेश गुर्जर पुत्र श्री हेमराज गुर्जर जाति गुर्जर उम्र 20 साल निवासी गांव रायपुरा तहसील उनियारा थाना नगरकोट जिला टोंक (2). श्री सुरेश चौपदार पुत्र श्री रामकिशन जाति बलाई उम्र 21 साल निवासी गांव रायपुरा तहसील उनियारा थाना नगरकोट जिला टोंक हाल प्लॉदट नंबर 228 बी उर्जा विहार सांगानेर जयपुर को गिर. किया गया । प्रकरण हाजा में चोरी गई मोटर साईकिल RJ14 HE 2327 व वारदात में प्रयुक्त मोटर साईकिल RJ26-SS-3717 को जरिये फर्द जब्त किया गया तथा एक बालअपचारी को दिनांक 21/03/2020 को निरूद् किया गया । मुल्जिमान एवं बालअपचारी की ईत्तला पर चोरी की पावर बाईक बेचने वाले खरीददार राम नरेश पुत्र राम निवास जाति-मीणा, उम्र-31 साल, निवासी -39 बडौदिया नवीन, ग्राम-बडौदिया सौरन, तहसील हिण्डौली,जिला-बुन्दी हाल किरायेदार महेश विहार ,माँग्यावास थाना मानसरोवर, जयपुर के कब्जे से 3 पावर बाईक सहित कुल 12 मोटरसाईकिल बरामद की गई ।मुल्जिमान द्वारा एवं बालअपचारी द्वारा इलाका थाना सांगानेर सदर,शिप्रापथ,साँगानेर(पुर्व),चित्रकुट व सदर (पश्चिम) व जवाहर सर्किल से करीब एक दर्जन वारदाते करना स्वीकार किया है ।
तरीका वारदात - मुल्जिम गणेश गुर्जर व सुरेश चौपदार व विधि निरुध्द बाल अपचारी मौज- मस्ती व शराब पीने के शौक के लिये पैसों की आवश्यतकता होने पर सुनसान गलियों एवँ मकानों के बाहर रैकीं कर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे ।
  • Powered by / Sponsored by :