कोलकाता में बोले अमित शाह, क्यों बंगाल की जनता दीदी के खिलाफ है, इस पर दीदी को विश्लेषण करना चाहिए

कोलकाता में बोले अमित शाह, क्यों बंगाल की जनता दीदी के खिलाफ है, इस पर दीदी को विश्लेषण करना चाहिए

पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर भाजपा नेता व गृहमंत्री मंत्री अमित शाह कोलकाता में प्रेस वार्ता कर कहा कि पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी तीन चरणों के चुनाव में 63-68 सीटें जीत रही हैं। उन्होंने कहा कि टीएमसी का निराशा उनके व्यव्हार, उनकी बौखलाट, उनके भाषण से साफ दिखाई देता है । बंगाल में भाजपा की लहर है | यही नहीं अमित शाह ने यह भी कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं पर लगातार हमला हुआ, हमारे प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष पर विगत दो-तीन दिनों में हमला हुआ। भवानीपुर पुलिस स्टेशन में भाजपा नेताओं पर हमला हुआ | इन हमलों के खिलाफ टीएमसी के एक भी नेता की टिप्पणी नहीं आई, ये लोग मौन इशारा कर रहे हैं कि आप हिंसा करिए ।

अमित शाह ने कहा जिस तरह से इन्होंने मॉयनॉरिटी वोटों से अपील की है कि एकजुट हो जाइए और तृणमूल कांग्रेस के लिए वोट करिए, वो बताता है कि शायद उनके मॉयनॉरिटी वोट भी यह बताता है कि उनके माइनॉरिटी वोटर भी धीरे - धीरे खिसक रहे हैं और कहीं और जा रहे हैं, यह डर भी उनको सता रहा है, वर्ना इस प्रकार की अपील किसी भी मु्ख्यमंत्री के मुंह से, किसी भी पार्टी की अध्यक्षता के मुंह से उचित नहीं है। इस प्रकार के काम करने के बजाय दीदी को चाहिए की हार के कारणों का विश्लेषण करिए । कि बंगाल की जनता क्यों उनके खिलाफ है, उनको विश्लेषण करना चाहिए । बंगाल की जनता आपसे इसलिए खिलाफ है कि कानून व्यवस्था की परिस्थिति पूरी तरह से चरमरा गई है, बंगाल की जनता इसलिए आपके खिलाफ है क्योंकि यहां पर घुसपैठ बेरोकटोक आपने होने दी है, कलकत्ता के बंगाली बाबुओं को भी चिंता है कि अगर घुसपैठ इस तरह से हुई को 10 साल बाद कलकत्ता का क्या हाल होगा | बंगाल की जनता इसलिए आपके खिलाफ है आप सीएए का विरोध कर रही हैं तुष्टिकरण की राजनीति के कारण बंगाल की जनता खिलाफ है, दुर्गा पूजा में मूर्ति का विसर्जन करने के लिए कोर्ट की सहायता लेनी पड़ती है, कुछ क्षेत्रों में सरस्वती पूजा नहीं होती, इंफ्रास्ट्रक्चर का खस्ता हाल, जीरो इंडस्ट्रियल डेवल्पमेंट, बेरोजगारी चरम सीमा पर, महिला सुरक्षा के सारे पैरामीटर औंधे मुंह गिरे हुए हैं। टोलबाजी सिंडिकेट भ्रष्टाचार सीमाएं लाघ चुका है। आप किस आधार पर बंगाल की जनता से वोट मांगना चाहती हैं?'

अमित शाह ने कहा कि ममता दीदी ने जिस तरह की टिप्पणी सुरक्षाबलों के लिए की है, मुझे आश्चर्य है कि सार्वजनिक जीवन में मेरा लंबा समय गया है, मैने ऐसी टिप्पणी नहीं देखी है। कोई राज्य की मुख्यमंत्री और पार्टी की अध्यक्षता अगर यह कहती है कि CAPF का घेराव कर लो, रोक लो, मैं नहीं ऐसा दृष्य मेरे राजनीतिक जीवन में नहीं देखा, वे क्या कहना चाहती हैं। लोगों को अराजकता की ओर ले जा रही हैं, चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से समाप्त नहीं होने देना उनका उद्देश्य है, या हर बार की तरह रेगिग से चुनाव जीतने का उद्देश्य है, मैं इनकी बात को नहीं समझ सकता। वे बार बार आरोप लगा रही हैं की गृह मंत्रालय के इशारे पर CAPF चुनाव को डिस्टर्ब कर रहा है।

अमित शाह ने कहा कि कोलकाता समेत पुरे राज्य के विकास से जुड़े कई वादे किए। उन्होंने शिक्षा, खेती समेत कोलकाता स्टॉक एक्सचेंज को भी पुनर्जीवित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि यहां मौजूद ऐतिहासिक मंदिरों-इमारतों को पर्यटक स्थल बनाया जाएगा । उन्होंने कहा, 'राज्य में भाजपा सरकार के आने के बाद हम उत्तर बंगाल में एम्स और सेंट्रल यूनिवर्सिटी का निर्माण करेंगे। हम गोरखा समुदायों को अनुसूचित जनजाति दर्जा दिलाने की कोशिश करेंगे । उन्होंने कहा कि, राज्य सरकार की सभी नौकरियों में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ देने के साथ ही 75 लाख किसानों को जो 18 हजार रुपये तीन साल से ममता दीदी ने नहीं पहुंचाया है, वह भी सीधे किसानों को बैंक खाते में देंगे | उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना को लागू करेंगे, कैबिनेट की पहली बैठक में सीएए लागू करेंगे, भ्रष्टाचार की शिकायत सीधे सीएम से कर सकेंगे, गो-तस्करी को रोकने के लिए समुचित तंत्र बनाया जाएगा, बंगाल में तीन नए एम्स बनाएंगे, मेडिकल कॉलेज की सीटों को दोगुनी करेंगे, निवेशकों के लिए इनवेस्ट बांगला की शुरुआत करेंगे, कृषक सुरक्षा योजना के तहत हर भूमिहीन किसान को हर साल 4000 रुपये की सहायता करेंगे | अमित शाह ने कहा कि ओबीसी आरक्षण में कई समुदायों को जोड़ा जाएगा, सभी महिलाओं के लिए केजी से पीजी तक की मुफ्त पढ़ाई, पब्लिक ट्रांसपोर्ट में महिलाओं के लिए निशुल्क यात्रा करेंगे |

अमित शाह ने कहा कि सोनार बांग्ला अभियान कोलकाता से शुरू होगा। हम ढांचागत मजबूती के लिए 22,000 करोड़ रुपये का कोलकाता विकास कोष बनाएंगे। हम कोलकाता स्टॉक एक्सचेंज को फिर से मजबूत करेंगे और 300 करोड़ रुपये के निवेश से आईटी पार्क को मजबूत किया जाएगा। अमित शाह ने कहा कि 11 हजार करोड़ रुपये की सोनार बांग्ला फंड की शुरुआत करेंगे जो बंगाल के साहित्य, कला, संस्कृति और सारी विधाओं को प्रमोट करने का काम करेगा |

अमित शाह ने कहा कि सुरक्षित बंगाल, विकसित बंगाल, सोनार बांग्ला के लिए बाकी के पांच चरणों में भाजपा के पक्ष में भारी मतदान करिए । बंगाल में भाजपा की सरकार बनने के बाद कलकत्ता, उत्तर बंगाल के विकास, बंगाल की संस्कृति के लिए और बंगाल के समग्र विकास के लिए हम क्या करेंगे इसका भी एक रोडमैप लेकर हम बंगाल की जनता के सामने आए हैं । ममता दीदी का शासन ठीक नहीं है इसलिए हम उजागर करना चाहते हैं कि बंगाल की जनता तक सच्ची बात पहुंचे ।

अमित शाह ने बंगाल की जनता से भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की | उन्होंने विकसित बंगाल के लिए भी भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में भारी मतदान करने की अपील की | सोनार बांग्ला के लिए भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में भारी मतदान करीए |
पश्चिम बंगाल में 294 सीटों वाली विधानसभा के लिए वोटिंग 27 मार्च (30 सीट), 1 अप्रैल (30 सीट), 6 अप्रैल (31 सीट) पर वोटिंग हो चुकी है, 10 अप्रैल (44 सीट), 17 अप्रैल (45 सीट), 22 अप्रैल (43 सीट), 26 अप्रैल (36 सीट), 29 अप्रैल (35 सीट) को होनी है।
  • Powered by / Sponsored by :