आपंदा प्रंबधन पर कार्यशाला

आपंदा प्रंबधन पर कार्यशाला

उदयपुर, 10 जून/जिले के कानोङ मे 2 राज एनसीसी यूनिट द्रारा तुलसी अमृत सीनियर सैकेन्ङरी विद्यालय मे आपदा प्रबंधन हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला मे राज्य सरकार के निर्देश एवं श्रीमान नियंत्रक (कलक्टर) नागरिक सुरक्षा उदयपुर के आदेशानुसार उप नियन्त्रक नागरिक सुरक्षा उदयपुर के नेतृत्व मे नागरिक सुरक्षा विभाग उदयपुर सेएक बीस सदस्यों की टीम को आपदा प्रशिक्षण एवं ङेमोस्टेशन हेतु भेजा गया। टीम द्रारा आपात स्थिति-प्राकृतिक एवं मानव निर्मित आपदा के दौरान आपातकालीन बचाव मे काम आने वाले उपायों का जीवंत प्रदर्शन किया गया। प्रशिक्षण अन्तर्गत खोज एवं बचाव, प्राथमिक चिकित्सा, सी.पी.आर एवं अग्निशमन का प्रशिक्षण एवं ङेमोस्टेशन किया गया। नागरिक सुरक्षा की टीम द्रारा अभी हाल मे ही भारत के विभिन्न शहरो की बहुमंजिला इमारतों मे लगी आग पर अग्निशमन उपायों एवं बहुमंजिला इमारतों से सामान्य किन्तु कारगर उपायों द्वारा कैसे सुरक्षित नीचे उतारा जाए इसका पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन एवं प्रेक्टिकल ङेमो के माध्यम से प्रभावी प्रदर्शन किया गया। सभी उपायों को इम्प्रोवाइजेशन तरीकों से अमल मे लाया गया।
  • Powered by / Sponsored by :