110 दस वर्षीय सायर बाई ने मतदान के प्रति दिखाई कर्तव्यनिष्ठा

110 दस वर्षीय सायर बाई ने मतदान के प्रति दिखाई कर्तव्यनिष्ठा

उदयपुर, 8 दिसम्बर/लोकतंत्र के महापर्व का सबसे जीवन्त उदाहरण वल्लभनगर के गोटिपा (माफी) क्षेत्र में देखने को मिला जहां 110 वर्षीय सायर बाई ने मतदान के प्रति अपनी कर्तव्यनिष्ठा दिखाते हुए मताधिकार का प्रयोग किया।
वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र की श्रीमती सायर बाई धर्मपत्नी स्वर्गीय श्री प्रतापसिंह रावल ने अपने पुत्र से मतदान के दौरान वोट डालने की इच्छा जाहिर की और कहा कि “मने ले चाल मारे वोट नाकणो है“। श्रीमती सायर बाई के पुत्र मदनसिंह अपनी मां की इच्छा पूरी करते हुए अपनी पत्नी के साथ मां को मतदान केन्द्र ले गये और मताधिकार का प्रयोग करवाया। मतदान का प्रयोग करते हुए श्रीमती सायर बाई प्रसन्न दिखी और अपनी उंगली पर लगे अमीट स्याही का निशान आमजन को दिखाते हुए लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदान का महत्व समझाया।
  • Powered by / Sponsored by :