मास्क बनाकर बांट रहे है स्काउट गाइड

मास्क बनाकर बांट रहे है स्काउट गाइड

उदयपुर, 10 अप्रेल/कोरोना महामारी से बचाव को लेकर राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड उदयपुर के स्काउटर, गाइडर रेंजर, गाइड आदि अपनें घरों में मास्क तैयार कर जरूरत अनुसार वितरण कर रहे है।
सीओ स्काउट सुरेन्न्द्र कुमार पाण्डे ने बताया कि इस कार्य में स्काउटर चन्द्रप्रकाश सोनी, गाइडर उषा शर्मा तथा रेंजर सिमरन षेख,भाविका पालीवाल के साथ गाइड सीमा कुंवर,फतेह कुंवर,टीना कुंवर, सिमरन शेख, रेणुका प्रजापत, प्रियल वैष्णव, रिया वैष्णव तथा सुहानी वैष्णव अपनें घरों में रहकर मास्क तैयार कर रहे है। उन्होंने यह भी बताया कि उदय ओपन क्रू के रोवर्स स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया भुवाणा शाखा पर सोशल डिस्टेस बनाये रखने के लिऐ प्रेरित कर रहे है।
सहायक राज्य संगठन आयुक्त दिलीप कुमार माथुर ने बताया कि पालन पोषण प्राणी सेवा संस्थान के सहयोग जरूरतमंदों को आवश्यक भोजन व खाद्य सामग्री पहुंचाई जा रही है। साथ ही पक्षियों के लिए चुग्गा पात्र ओर परिण्डे बांध कर नियमित उनमें दाना पानी की व्यवस्था की गई है।
  • Powered by / Sponsored by :