वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना, तिरूपति के लिए 26 को रवाना होगी रेल

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना, तिरूपति के लिए 26 को रवाना होगी रेल

उदयपुर, 12 फरवरी/देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत रेल यात्राओं की कड़ी में वर्ष 2019-20 की अंतिम रेल 26 फरवरी को जयपुर से तिरुपति (आंध्र प्रदेश) के लिए रवाना होगी। इस रेल में 965 यात्री एवं 35 स्टाफ के कार्मिकों सहित कुल 1000 यात्री यात्रा करेंगे।
देवस्थान आयुक्त ने बताया कि रेल 28 फरवरी को प्रातः तिरुपति पहुंचेगी तथा 29 फरवरी की रात्रि में पुनः तिरुपति से रवाना होकर नागपुर कोटा के रास्ते सवाई माधोपुर होते हुए जयपुर लौटेगी । जयपुर में यह ट्रेन दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन से 26 फरवरी को प्रातः 10 बजे रवाना होगी । जयपुर, जोधपुर, बीकानेर व अजमेर संभाग के समस्त 19 जिलों के यात्री दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन से बैठेंगे तथा उन्हें 26 फरवरी को प्रातः 6 बजे अपनी रिपोर्टिंग दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन पर करवानी होगी इसके लिए महेंद्र देवत वाल सहायक आयुक्त जयपुर सेकंड को प्रभारी नोडल अधिकारी बनाया गया है ।
भरतपुर संभाग 4 जिलों के यात्री सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन से बैठेंगे तथा उन्हें प्रातः 9 बजे तक प्लेटफार्म नंबर 3 सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर पर अपनी उपस्थिति सहायक आयुक्त भरतपुर को देनी है। संभाग कोटा एवं संभाग उदयपुर क 10 जिलों के यात्रीगण कोटा रेलवे स्टेशन से बैठेंगे तथा उन्हें कोटा रेलवे स्टेशन पर प्रातः 10 बजे अपनी उपस्थिति संबंधित सहायक आयुक्त को देनी है । तिरुपति रेल यात्रा के साथ ही विभाग द्वारा 5000 यात्रियों को रेल से यात्रा करवाने का लक्ष्य प्राप्त कर लिया जाएगा ।
  • Powered by / Sponsored by :