उदयपुर में 2 हार्डकोर अपराधी गिरफ्तार

उदयपुर में 2 हार्डकोर अपराधी गिरफ्तार

जयपुर, 21 मई।उदयपुर पुलिस ने हार्डकोर व मोस्ट वांटेड अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत 2 हार्डकोर ईनामी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
अतिरिक्त महानिदेशक अपराध श्री बी.एल. सोनी ने बताया कि उदयपुर जिला पुलिस अधीक्षक श्री कैलाश चन्द्र विष्नोई द्वारा जिले के समस्त थानाधिकारियो को हार्डकोर व मोस्ट वांटेड अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये थे। उन्होंने बताया कि थानाधिकारी अम्बा माता श्री शलेन्द्र सिंह ईन्दौलिया आई.पी.एस प्रशिक्षु व टीम ने मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर उदयपुर जिले के हार्डकोर ईनामी अपराधी रणिया उर्फ राणा को तिलरवा गांव में खेतला बाव जी के मन्दिर पर पकड लिया ।
श्री सोनी ने बताया कि हार्डकोर अपराधी रणिया उर्फ राणा पुत्र देवा बुम्बडिया निवासी कूकावास थाना माण्डवा उदयपुर के विरूद्ध पूर्व में 53 प्रकरण दर्ज है।इनमे मारपीट अपहरण, हत्या का प्रयास, डकैती, नकबजनी, चोरी एवं अवैध हथियार के संबंध में विभिन्न थानो मे चालान हुए हैं। वर्तमान में 5 हजार रूपये का ईनामी व राज्य के टॉप 25 में शामिल यह हार्डकोर अपराधी थाना माण्डवा के चार प्रकरणो मे भी वांछित चल रहा है। इसमे से एक प्रकरण पुलिस पर फायरिगं पर जानलेवा हमला करने का भी है। टीम मे उम्मेद सिंह हैड कानि. तपेन्द्र कानि, सलीम खान कानि. करतार सिंह कानि. शामिल रहे ।
थानाधिकरी अम्बा माता श्री शलेन्द्र सिंह ईन्दौलिया आई.पी.एस. प्रशिक्षु के नेतृत्व मे उदयपुर जिले का टॉप टेन 2 हजार का ईनामी अपराधी चेतन कोटडा को 9 अवैध हथियार सहित 17 जिन्दा राउण्ड सहित पकडा गया है। अन्य सक्रिय अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम का गठन किया है।
  • Powered by / Sponsored by :