एनसीसी की पेन इंडिया साईकिल रैली उदयपुर पहुंची

एनसीसी की पेन इंडिया साईकिल रैली उदयपुर पहुंची

उदयपुर, 12 सितम्बर/देश में स्वच्छ भारत अभियान के तहत चलाएं जा रहे स्वच्छता पखवाड़े में एनसीसी द्वारा आमजन को जागरूक बनाने के लिए आयोजित साइकिल रैली ने गुरुवार को उदयपुर जिले में प्रवेश किया। पेन इंडिया साइकिल रैली शामलाजी, गुजरात से गुरुवार सुबह ऋषभदेव पहुंची जहां पर सामाजिक कार्यकर्ता गणपत सिंह राठौड़, उप जिला प्रमुख सुंदरलाल पानावत, लेफ्टिनेंट कर्नल थॉमस के, सीओ, टू राज आर -वी द्वारा स्वागत किया गया । इस रैली में नेवी व एयर विंग के 30 कैडेट्स हिस्सा ले रहे हैं। इस दौरान आर्मी, नेवी व एयर विंग एनसीसी के अधिकारी मौके पर मौजूद थे।
इधर, एनसीसी केडेट्स की साईकिल रैली को शुक्रवार सुबह 8 बजे जिला कलक्टर श्रीमती आनंदी कलेक्ट्रेट से हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेगी। इस साईकिल रैली का नेतृत्व कर्नल प्रवीण देव तथा निर्देशन कर्नल विनोद बांगवा द्वारा किया जा रहा है और इस रैली में शामिल केडेट्स को स्वच्छता बेटन गुजरात के केडेट्स द्वारा 11 सितंबर को प्राप्त हुई है। अब इस साईकिल रैली में सभी बालिका केडेट्स उदयपुर से राजसमंद की यात्रा करेंगी।
  • Powered by / Sponsored by :