उचित मूल्य दुकानदार के विरूद्ध कार्यवाही

उचित मूल्य दुकानदार के विरूद्ध कार्यवाही

उदयपुर, 15 अप्रेल/झाड़ोल क्षेत्र के उचित मूल्य दुकानदार मुनीर खां सेन्टर कोल्यारी बी की शिकायत पर रसद विभाग के अधिकारियों द्वारा जांच की गई। जांच के दौरान वहां कुल 477.31 क्वि. गेहूं तथा 96 लीटर केरोसीन स्टॉक के मुकाबले कम पाया गया। जिला रसद अधिकारी एम.एल.चैहान ने बताया कि उपभोक्ताओं को समय पर गेहूं वितरण नहीं करने, जांच के दौरान स्टाॅक के मुकाबले गेहंू कम मिलने के कारण दुकानदार के विरूद्ध पुलिस थाना फलासिया में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है।
  • Powered by / Sponsored by :