उदयपुर जिले की आठों विधानसभाओं के परिणाम जारी

उदयपुर जिले की आठों विधानसभाओं के परिणाम जारी

उदयपुर, 11 दिसम्बर/विधानसभा चुनाव 2018 के तहत मतगणना मंगलवार को सम्पन्न हुई। उदयपुर जिले की आठ विधानसभा क्षेत्रों के प्राप्त नतीजों के आधार पर 6 विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी एवं 2 विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी विजयी रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी बिष्णुचरण मल्लिक ने बताया कि गोगुन्दा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रतापलाल भील, झाड़ोल से भाजपा के बाबुलाल, उदयपुर ग्रामीण से भाजपा के फूलसिंह मीणा, उदयपुर शहर से भाजपा के गुलाबचंद कटारिया एवं सलूम्बर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के अमृतलाल मीणा विजयी रहे। वहीं खेरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी दयाराम परमार तथा वल्लभनगर से कांग्रेस प्रत्याशी गजेन्द्र सिंह शक्तावत विजयी रहे।
जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से प्राप्त आंकड़ो अनुसार गोगुन्दा विधानसभा क्षेत्र में पड़े कुल 181039 मतों में भाजपा प्रत्याशी प्रतापलाल भील को 82599, कांग्रेस के प्रत्याशी मांगीलाल गरासिया को 78186, बसपा के चम्पाराम को 3703, सीपीआई के लहरा भील को 4365, जनता सेना राजस्थान के प्रत्याशी प्रकाश कुमार को 1458, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी रेखा भील को 877, निर्दलीय प्रत्याशी बत्तीलाल मीणा को 3272 व बिरधीलाल छानवाल को 2406 वोट मिले। जबकि 4173 वोट नोटा को पडे। इस प्रकार गोगुन्दा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी प्रतापलाल भील अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के प्रत्याशी मांगीलाल गरासिया से 4 हजार 413 मतों से विजयी रहे।
झाड़ोल विधानसभा क्षेत्र में पड़े कुल 196612 मतों में भाजपा प्रत्याशी बाबुलाल को 87527, कांग्रेस प्रत्याशी सुनील कुमार भजात को 74580, बसपा के प्रत्याशी नीमालाल को 5757, सीपीआई के प्रत्याशी शंकरलाल पारगी को 10498, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी लाडूराम को 4584, निर्दलीय प्रत्याशी सोहनलाल को 6209 वोट मिले। वहीं नोटा के वोटों की संख्या 7457 थी। इस प्रकार झाड़ोल विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के सुनील कुमार भजात से 12 हजार 947 मतों से विजयी रहे।
खेरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में पड़े कुल 192277 मतो में से कांग्रेस प्रत्याशी दयाराम परमार को 93155, भाजपा के प्रत्याशी नानालाल अहारी को 68164, बसपा के प्रत्याशी सविता को 2470, बीटीपी के प्रत्याशी को प्रवीण कुमार परमार को 20383 तथा आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी सविता परमार को 2206 वोट मिले। वहीं नोटा पर 5899 वोट पड़े। इस प्रकार खेरवाड़ा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी दयाराम परमार अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के नानालाल अहारी से 24 हजार 991 मतों से विजयी रहे।
उदयपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में पड़े कुल 189570 मतों में भाजपा प्रत्याशी फूलसिंह मीणा को 97382, कांग्रेस प्रत्याशी विवेक कटारा को 78675, सीपीआई के प्रत्याशी घनश्याम सिंह तावड़ को 4055, बसपा के प्रत्याशी लक्ष्मण को 1737, बीएमयूपी के प्रत्याशी प्रभुलाल मीणा को 2092, जनता सेना राजस्थान के प्रत्याशी सोमेश्वर मीणा को 1521 मत प्राप्त हुए। वहीं नोटा पर 4108 वोट पड़े। इस प्रकार उदयपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी फूलसिंह मीणा अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के विवेक कटारा से 18 हजार 707 मतों से विजयी रहे।
उदयपुर शहर विधानसभा क्षेत्र में पड़े कुल 158972 वोटों में से भाजपा प्रत्याशी गुलाबचन्द कटारिया को 74808, कांग्रेस प्रत्याशी गिरिजा व्यास को 65484, बसपा के प्रत्याशी पुष्करलाल को 469, एसएस के प्रत्याशी डिम्पल राठौड़ को 221, जनता सेना राजस्थान के प्रत्याशी दलपत सिंह सुराणा को 3750, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी भरत कुमावत को 532, जीडीएस के रामचन्द्र सालवी को 137, निर्दलीय उम्मीद्वार प्रवीण रतलिया को 10896, राजेश वैष्णव को 385, दौलतराम साहु को 132 तथा कालुलाल सालवी को 106 वोट मिले। नोटा के वोटो की संख्या 2052 रही। इस प्रकार उदयपुर शहर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी गुलाबचंद कटारिया अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस की डॉ. गिरिजा व्यास से 9 हजार 324 मतों से विजयी रहे।
मावली विधानसभा क्षेत्र में पड़े कुल 186006 मतो में से भाजपा के प्रत्याशी धर्मनारायण जोशी को 99723, कांग्रेस प्रत्याशी पुष्कर लाल डांगी को 72745, बसपा के चुन्नीलाल को 2086, सीपीआई के प्रत्याशी जीवराज को 2167, राजस्थान जनता पार्टी के तुलसीराम भील को 1843, आम आदमी पार्टी के प्रेम शंकर 621, एसएचएस के मदन लाल को 1291, बीवीएचपी के विजय शर्मा को 1750, निर्दलीय प्रत्याशी देवीलाल गायरी को 861 वोट मिले। वहीं नोटा पर 2919 वोट पड़े। इस प्रकार मावली विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी धर्मनारायण जोशी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के पुष्करलाल डांगी से 26 हजार 978 मतों से विजयी रहे।
वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में पड़े कुल 188049 मतो में से कांग्रेस प्रत्याशी गजेन्द्र सिंह शक्तावत को 66306, जनता सेना के प्रत्याशी म. रणधीर सिंह भीण्डर को 62587, भाजपा के प्रत्याशी उदयलाल डांगी को 46667, बसपा के मुकेश को 2366, एसएस के पन्नालाल को 1366, निर्दलीय प्रत्याशी दूदा डांगी को 1406 तथा बाबरू मीणा को 4538 वोट मिले। वहीं नोटा पर 2813 वोट पड़े। इस प्रकार वल्लभनगर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी गजेन्द्र सिंह शक्तावत अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जनता सेना के रणधीर सिंह से 3 हजार 719 मतों से विजयी रहे।
सलूम्बर विधानसभा क्षेत्र में पड़े कुल 184219 मतो में से भाजपा के अमृत लाल मीणा को 87472, कांग्रेस के रघुवीर सिंह मीणा को 65554, सीपीआई के गोविन्द कलासुआ को 3562, बसपा के सोमालाल मीणा को 2495, जीएसआर की गंगा देवी को 606, सीपीआई के देवीलाल मीणा को 535, एसएचएस के लक्ष्मण लाल को 586, बीवाईएस के लालचन्द मीणा को 628, एआईएनएचसीपी के लालूराम भील को 2891 तथा निर्दलीय रेशमा मीणा को 14329 वोट मिले। वहीं नोटा पर 5561 वोट पड़े। इस प्रकार सलूम्बर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी अमृतलाल मीणा अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के रघुवीर सिंह मीणा से 21 हजार 918 मतों से विजयी रहे।
  • Powered by / Sponsored by :