डाक विभाग की ओर से सोमवार को नांदेशमा लगेगा शिविर

डाक विभाग की ओर से सोमवार को नांदेशमा लगेगा शिविर

उदयपुर, 8 फरवरी/इण्डिया पोस्ट पैमेंट बैंक, उदयपुर शाखा की ओर से सोमवार 11 फरवरी को सुबह 10 बजे से नांदेशमा उपडाकघर में एक कैम्प का आयोजन किया जाना है जिसमें डाकघर के सभी प्रकार के बचत खाते एवं सुकन्या समृद्धि योजना के खाते, पीएलआई-आरपीएलआई आदि खाते खोले जाएंगे। साथ ही इस कैम्प में इंडिया पोस्ट पैमेंट बैंक के खाते खोले जाएंगे।
प्रवर अधीक्षक डाकघर एस.एल.मीणा ने बताया कि कैम्प में इण्डिया पोस्ट पैमेंट बैंक के मैनेजर द्वारा आमजन को इस खाते से किए जाने वाले डिजिटल लेन-देन की जानकारी दी जाएगी तथा वहाँ के छोटे-छोटे व्यापारी को भी डिजिटल साक्षर होने तथा अपने व्यवसाय के पैसे को आईपीपीबी के द्वारा कैसे डिजिटली प्राप्त करना एवं ट्रान्सफर करने की जानकारी दी जाएगी तथा उनके खाते खोले जाएंगे ।
इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक शत-प्रतिशत सरकारी बैंक है एवं पोस्ट ऑफिस के आवर्ती जमा, सुकन्या खाता, पीपीएफ खातों में घर बैठे ऑनलाइन जाम की सुविधा, ऑनलाइन फंड ट्रान्सफर, बिजली बिल, मोबाइल रिचार्ज, इंश्योरेंस प्रीमियम के ऑनलाइन भुगतान एवं सरकारी योजनाओं जैसे सामाजिक सुरक्षा, मनरेगा एवं डी.बी.टी. (डायरेक्ट बेनीफिट ट्रान्सफर) के भुगतान की समस्त सुविधाएँ घर बैठे ध् डोर स्टेप बैंकिंग के माध्यम से खाताधारक लाभ उठा सकते है।
  • Powered by / Sponsored by :