मनोरोग एवं नशा मुक्ति शिविर का आयोजन

मनोरोग एवं नशा मुक्ति शिविर का आयोजन

उदयपुर, 09 जुलाई/चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम की उदयपुर इकाई द्वारा मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, उथरदा में मनोरोग एवं नशा मुक्ति शिविर का आयोजन किया गया । मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. सुरेश गौचर ने बताया कि मनोरोगी को घर पर चेन या रस्सी बांधकर रखना कानूनी अपराध हैं। रोगी के परिजन स्थानीय प्रशासन के सहयोग से रोगी को मानसिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ले जाकर उचित उपचार करवाएं, जो बिल्कुल निःशुल्क उपलब्ध है। डॉ. गौचर ने एएनएम व आशा कार्यकर्ता को मानसिक रोग जैसे डिप्रेशन, हिस्ट्रीया, हाइड्रोफोबिया, स्क्रीजोफेनिया, अवसाद, ओसीडी तथा चिन्ता, घबराहट आदि के बारें में विस्तार से जानकारी दी । इन रोगो के लक्षण भी बतायें । इस अवसर पर एनएमएचपी टीम द्वारा बैनर व पेम्पलेट भी बांटे गये । शिविर में साइक्रेटिक नर्स पंकज कुमार, सीआरए विनोद सेन, वार्ड असिसटेंट पवन कुमार आदि ने सेवाएं दी ।
  • Powered by / Sponsored by :