गवरी नृत्य नाट्य प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न

गवरी नृत्य नाट्य प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न

उदयपुर, 06 दिसंबर/भारतीय लोक कला मण्डल, उदयपुर में दो दिवसीय गवरी लोक नृत्य नाट्य प्रशिक्षण कार्यशाला शुक्रवार को सम्पन्न हुई ।
संस्था के निदेशक डॉ लईक हुसैन ने दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में थूर, मदार, डांगीयों की हून्दर और ब्राहम्णों की हून्दर गॉव से आये 21 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया। उन्होने बताया कि स्वामी विवेकानंद सेवा न्यास, उदयपुर के तत्वावधान में 21 आदिवासी युवाओं का दल 16 से 19 दिसम्बर छत्तीसगढ़ में आयोजित ‘‘नारायणपुर यूथ कन्वेंशन’’ में मेंवाड़ के पारम्परिक लोक नृत्य नाट्य गवरी का मंचन करेगा जिस हेतु भारतीय लोक कला मण्डल के कलाकार तुलसीराम गमेती ने इस 21 सदस्यी दल को प्रशिक्षण प्रदान किया।
  • Powered by / Sponsored by :