दिव्यांग जुटे पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट बनाने

दिव्यांग जुटे पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट बनाने

उदयपुर,12 अप्रेल । जिला कलेक्टर आनंदी के निर्देश पर नारायण सेवासंस्थान के सिलाई प्रशिक्षण सेंटर के दिव्यांग प्रशिक्षणार्थी कोरोना संक्रमण की रोकथाम व नियंत्रण में लगे हेल्थ वर्कर के उपयोग के लिए पी पी ई यानि व्यक्तिगतसुरक्षा उपकरण बना रहे है।
किट बना रहे संस्थान प्रशिक्षक पवन ने बताया कि मानक सावधानियों से युक्त 70 जीएसएम पॉली प्रोपाइलीन डिस्पोजेबल कपड़ा जोकि पर्यावरण के अनुकूल है यह प्रशासन द्वारा उपलब्ध करवाया गया है। हमारी टीम कैप, बूट कवर और फुल बॉडी यानि शरीर कवरॉल बना रही है। प्रतिदिन 25 से 30 किट टीम द्वारा बनाये जा रहे है ।
लॉक डाउन के दौरान नारायण सेवा संस्थान द्वारा शहर और आस पास के क्षेत्रों में सेवा के विविध प्रकल्प चला रहा है। रविवार को बड़गांव पंचायत समिति केगोडान ग्राम में 26 गरीब मजदूर परिवारों को मासिक राशन किट वितरित किए। साथ ही भोजन पैकेट और मास्क भी निरन्तर बांटे जा रहे हैं ।
  • Powered by / Sponsored by :