नगर निकाय चुनाव 2019, शुक्रवार को 30 अभ्यर्थियों ने वापस ली अभ्यर्थिता

नगर निकाय चुनाव 2019, शुक्रवार को 30 अभ्यर्थियों ने वापस ली अभ्यर्थिता

उदयपुर, 8 नवंबर/नगर निकाय चुनाव 2019 के तहत उदयपुर निगम क्षेत्र से शुक्रवार को अभ्यर्थिता वापसी के दौरान 30 अभ्यर्थियों ने अपनी अभ्यर्थिता वापस ले ली है। अभ्यर्थिता वापस लेने वाले समस्त प्रत्याशी निर्दलीय है।
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) श्रीमती आनन्दी ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 2 से राजकुमार मेहता व भगवती लाल मेघवाल, वार्ड तीन से कमलेश जैन, नीलेश दवे व धर्मेश मालवीय, वार्ड 6 से नरेश यादव, वार्ड 8 से मोहम्मद इम्तियाज, वार्ड 10 से राकेश सेन, वार्ड 16 से मोहिनी साधवानी, वार्ड 17 से हेमलता चैबीसा, पुरूषोत्तम लाल व राजेश कुमार गुर्जर, वार्ड 23 से दुर्गा देवी, वार्ड 24 से यशोदा राजपूत, वार्ड 37 से नरेन्द्र सिंह शक्तावत तथा वार्ड 42 से अजय सिंह सोलंकी व सुनील कुमार वसीटा ने अपनी अभ्यर्थिता वापस ले ली है।
इसी प्रकार वार्ड 45 से मोहम्मद नौशाद व गिरिश खाब्या, वार्ड 47 से ललिता प्रजापत, वार्ड 49 से सुमन सोनी, वार्ड 53 से दिनेश सोनी व दीपक कुमार स्वर्णकार, वार्ड 57 से अनिल कुमार माली, वार्ड 58 से सीमा शर्मा व निधि वैष्णव, वार्ड 59 से भावेश जैन व जय प्रकाश जैन, वार्ड 64 से पंकज कुमार गांगावत तथा वार्ड 69 से ओमप्रकाश सनाढ्य ने अपनी अभ्यर्थिता वापस ले ली है।
कानोड़ नगर पालिका से 2 अभ्यर्थियों ने वापस ली अभ्यर्थिता
इसी कानोड़ नगर पालिका क्षेत्र से शुक्रवार को अभ्यर्थिता वापसी के दौरान 2 निर्दलीय अभ्यर्थियों ने अपनी अभ्यर्थिता वापस ले ली है। अभ्यर्थिता वापस लेने वालों में वार्ड 17 से मांगीलाल रेगर व मोहम्मद अमजद शामिल है।
  • Powered by / Sponsored by :