नगर पालिका आम चुनाव 2019, निर्वाचन प्रक्रिया के संपादन के लिए 20 प्रकोष्ठों का गठन

नगर पालिका आम चुनाव 2019, निर्वाचन प्रक्रिया के संपादन के लिए 20 प्रकोष्ठों का गठन

उदयपुर, 16 अक्टूबर/आसन्न नगर पालिका आम चुनाव 2019 के तहत जिले में नगर निगम उदयपुर व नगरपालिका कानोड़ में निर्वाचन प्रक्रिया के सुचारु, सुव्यवस्थित एवं समय पर संपादन के साथ विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए 20 प्रकोष्ठों में 21 प्रभारी और 21 सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किये गये है।
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) श्रीमती आनन्दी के आदेशानुसार कार्मिक प्रकोष्ठ के लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कमर चौधरी, न्याय प्रकोष्ठ के लिए एडीएम सिटी संजय कुमार, चुनाव सामग्री एवं जलपान व्यवस्था प्रकोष्ठ के लिए जिला रसद अधिकारी सुश्री ज्योति ककवानी व वाहन व्यवस्था प्रकोष्ठ के लिए खान एवं भू विज्ञान विभाग के अतिरिक्त निदेशक हर्षसावन सुखा को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार ईवीएम प्रकोष्ठ के लिए आरएसएमएम के कार्यकारी निदेशक बालमुकुन्द असावा, सामान्य व्यवस्था एवं मतगणना प्रकोष्ठ के लिए यूआईटी सचिव व नगर निगम आयुक्त अंकित कुमार सिंह, आचार संहिता प्रकोष्ठ के लिए उप महानिरीक्षक (पंजीयन) श्रीमती श्वेता फगेडिया, पर्यवेक्षक प्रकोष्ठ के लिए भूमि अवाप्ति अधिकारी हिम्मत सिंह भाटी, रुट चार्ट प्रकोष्ठ के लिए गिर्वा एसडीएम श्रीमती सौम्या झा व प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के लिए टीएडी के अतिरिक्त आयुक्त रामजीवन मीणा को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
मतदान दलों के ठहराव व चुनाव स्थलों पर व्यवस्था के लिए गठित प्रकोष्ठ में नगर निगम आयुक्त अंकित कुमार सिंह, कम्प्यूटर प्रकोष्ठ के लिए एनआईसी के तकनीकी निदेशक जितेन्द्र वर्मा, चुनाव लेखा प्रकोष्ठ के लिए कोष ग्रामीण के अतिरिक्त कोषाधिकारी पवन कुमार शर्मा, चुनाव नियंत्रण कक्ष के लिए राजकीय संस्कृत महाविद्यालय के व्याख्याता डॉ. महामाया प्रसाद चैबीसा, मतपत्र प्रकोष्ठ के लिए उदयपुर शहर के कोषाधिकारी संदीप चारण, सांख्यिकी प्रकोष्ठ के लिए आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के संयुक्त निदेशक पुनीत शर्मा को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है ।
डाक मतपत्र प्रकोष्ठ के लिए जिला परिषद के एसीईओ मेघराज सिंह मीणा, भुगतान प्रकोष्ठ के लिए खान एवं भू विज्ञान विभाग के वित्तीय सलाहकार भूपेश माथुर, चुनाव व्यय लेखा मॉनिटरिंग प्रकोष्ठ के लिए मेाहनलाल सुखाडिया विश्ववि़द्यालय के वित्तीय सलाहकार सुरेश जैन तथा मीडिया एवं पेड न्यूज प्रकोष्ठ के लिए सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय के उपनिदेशक कमलेश शर्मा को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है ।
  • Powered by / Sponsored by :