वन स्टॉप केन्द्र (सखी) का निरीक्षण

वन स्टॉप केन्द्र (सखी) का निरीक्षण

उदयपुर, 7 नवम्बर/भुवाणा स्थित शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थापित वन स्टॉप सेंटर स्थापित वन स्टॉप केन्द्र (सखी) का निरीक्षण गुरुवार को महिला अधिकारिता कार्यक्रम निदेशक श्रीमती राजकुमारी हाडा ने किया। महिलाओं के सम्मान, सहायता, सुरक्षा व सशक्तिकरण के लिए इस केन्द्र की स्थापना की गई है।
निरीक्षण में वन स्टॉप केन्द्र (सखी) की वर्तमान कार्यप्रणाली के बारे में वन स्टॉप केन्द्र के कार्मिकों के साथ चर्चा की एवं वन स्टॉप केन्द्र पर प्रदान की जाने वाली निःशुल्क चिकित्सा सुविधा, विधिक सहायता, परामर्श, कानूनी सहायता एवं सलाह और न्यायिकसहायता की जानकारी प्राप्त कर इसके व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए। इस अवसर पर विभाग के उपनिदेशक संजय जोशी, केन्द्र की प्रबंधक किरण पटेल व अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद थे।
  • Powered by / Sponsored by :