उपचुनाव के दौरान शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश

उपचुनाव के दौरान शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश

उदयपुर, 18 जून/राज्य निर्वाचन आयोग ने आगामी दिनों में होने वाले पंचायतीराज संस्थाओं के उपचुनाव के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये है। आयोग की ओर से प्रदेश के समस्त पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर चुनाव अवधि के दौरान संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) से समन्वय स्थापित कर निर्वाचन क्षेत्रों में कानून एव शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने को निर्देशित किया गया है।
गौरतलब है कि प्रदेश की पंचायतीराज संस्थाओं में रिक्त हुए पदों पर उपचुनाव कराने को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार मतदान 30 जून को होंगा।
  • Powered by / Sponsored by :