आधार प्रशिक्षण कार्यशाला

आधार प्रशिक्षण कार्यशाला

उदयपुर, 17 जून/उदयपुर संभाग में कार्यरत आधार आपॅरेटर द्वारा आधार नामांकन/अद्यतन के दौरान की जाने वाली त्रुटियों में कमी एवं परफोर्मेंस में सुधार हेतु संभाग स्तरीय आधार प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन सोमवार को पंचायत समिति गिर्वा सभागार में सूचना प्रौ़द्योगिकी एवं संचार विभाग की एसीपी सुश्री शीतल अग्रवाल की अध्यक्षता में हुआ । कार्यशाला में यू.आई.डी.ए.आई. दिल्ली के प्रतिनिधि एप्लीकेशन एनालिस्ट दिलीप कुमार, स्टेट रिसोर्स पर्सन जयप्रकाश गुप्ता एवं प्रोग्रामर पंचायत समिति गिर्वा पूजा साहू एवं विभाग के अन्य अधिकारी/कार्मिक उपस्थित रहे।
सुश्री अग्रवाल ने प्रारम्भ में आधार नामांकन कार्य सरकारी परिसर में बैठकर नियमनानुसार कार्य करने हेतु निर्देश प्रदान किये गये। इसके उपरान्त आपॅरेटर्स को यू.आई.डी.ए.आई. दिल्ली के प्रतिनिधियों द्वारा विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में मुख्य रूप से आधार नामांकन एवं अद्यतन के कार्य करने की सही प्रक्रिया, आधार नामांकन एवं अद्यतन के निरस्त होने के मुख्य कारण, आधार ऑपरेटर व सुपरवाइजर बनने की प्रक्रिया, आधार वेरीफायर की भूमिका, आधार पब्लिक पोर्टल की जानकारी, आधार ऑपरेटर की आई.डी. ब्लेक लिस्ट होने के मुख्य कारण व. आधार ऑपरेटर द्वारा की जाने वाली त्रुटियों पर आरोपित की जाने वाली शास्ति का विवरण आदि बिन्दुओं पर चर्चा की गई। इस प्रशिक्षण कार्यशाला में उदयपुर संभाग में कार्यरत लगभग 250 आधार आपॅरेटरर्स ने भाग लिया। अंत में प्रोग्रामर पूजा साहू ने सभी का आभार जताया।
  • Powered by / Sponsored by :