आस्ट्रेलियन चिकित्सकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

आस्ट्रेलियन चिकित्सकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

उदयपुर, 17 जुलाई/आयुर्वेद विभाग राजस्थान के रोल मॉडल लेकसिटी के राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय में आस्ट्रेलिया के नेच्युरोपैथी के डॉक्टरों के दल का तीन दिवसीय प्रशिक्षण तीसरे दिन हर्बल मेडिसीन व योग पर हुए विशेष व्याख्यान के साथ विधिवत सम्पन्न हुआ।
आयुर्वेद विशेषज्ञ व वैद्य शोभालाल औदिच्य ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान लाइफ स्टाइल जनित रोग जैसे डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, मानसिक तनाव, अनिद्रा, थायराइड आदि से बचाव हेतु योगी अशोक जैन ने योगाभ्यास की विधियां सिखाई व जीवन शैली को सहीं करने हेतु आदर्श दिनचर्या, ऋतुचर्या पर विशेष व्याख्यान आयोजित किये गये ।
इसी क्रम में हर्बल मेडिसिन व होम रेमेडीज पर वैद्य प्रदीप सोनी के निर्देशन में विशेष व्याख्यान हुए जिसमें उन्होंने तुलसी, एलोवेरा, नीम, हल्दी, गिलोय, सहजना, आंवला, मेथी, अजवायन, हींग, अदरक, राई, मुनक्का आदि की पहचान, रोजमर्रा की जिंदगी में रोगो से बचाव व सामान्य रोगों में चिकित्सकीय उपचार हेतु उपयोग की विधियों पर प्रकाश डाला।
अब आस्ट्रेलिया में होगा आयुर्वेद से उपचार :
दल के सभी सदस्य पूरे प्रशिक्षण कार्यक्रम से अत्यधिक प्रभावित हुए व उन्होंने आयुर्वेद चिकित्सा को न केवल अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया अपितु अपने देश आस्ट्रेलिया जाकर वहां के लोगों को रोगों से बचाव हेतु दुष्प्रभाव रहित निरापद आयुर्वेद चिकित्सा पद्वति के प्रचार प्रसार में समय देने का वचन लिया। सर्वश्रेष्ठ व्यवस्थाओं के लिए दल प्रमुख रेनी जोन्स एवं पूजा पालीवाल ने सभी प्रशिक्षकों व औषधालय परिवार को धन्यवाद दिया। समापन के अवसर पर आयुर्वेद विभाग के अतिरिक्त निदेशक वैद्य बाबू लाल जैन, उपनिदेशक पुष्कर लाल चौबीसा, नर्स रूक्मणी परमार, इन्दिरा डामोर, कम्पाउण्डर कंचन डामोर व चन्द्रेश परमार आदि उपस्थित थे।
  • Powered by / Sponsored by :