अवैध रूप से गांजा (मादक पदार्थ) की बिक्री करने वाले दो अभियुक्तो को दबोचा

अवैध रूप से गांजा (मादक पदार्थ) की बिक्री करने वाले दो अभियुक्तो को दबोचा

श्री प्रदीप मोहन शर्मा, पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) ने बताया की आयुक्तलाय जयपुर मे अवैध मादक पदार्थो की बिक्री की रोकथाम हेतु पुलिस थाना बगरू जयपुर पश्चिम पर श्री बजरंग सिंह शेखावत अति. पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम के निर्देशन मे श्री बृजभूषण अग्रवाल पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना बगरू, श्री यादराम कानि.7648, श्री मुनेश कानि. श्री जगन्नाथ कानि.6032, श्री मुकेश कानि.10111 श्री नानग राम कानि.10482, श्री रामचन्द्र कानि.10282, श्री रामराज कानि.10248 की टीम गठित कर ईलाका थाना बगरू मे गोपनीय रूप से जानकारी कर अवैध मादक पदार्थ गांजा की सप्लाई करने वालो पर टीम द्वारा निगरानी रखी है। दौराने निगरानी गठित टीम को सूचना मिली कि दहमी कट कोठारी फार्म हाउस के पास दो व्यक्ति अवैध गांजा बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहे है। जिस पर थानाधिकारी बगरू श्री बृजभूषण अग्रवाल पुलिस निरीक्षक मय टीम के दहमीकट कोठारी फार्म हाउस के पास एनएच न.8 पर पहुंचा, जहां पर दो व्यक्ति खेड मिले। जिनको दबोच क रनाम पता पुछा तो एक ने अपना नाम देवेन्द्र गौड पुत्र श्री सत्यनारायण शर्मा जाति ब्राहमण उम्र 21 साल निवासी अमरसिह कोलोनी थाना कोतवाली जिला नागौर व दुसरे ने अपना नाम रईस मोहम्मद पुत्र श्री सुबान उम्र 30 साल निवासी आकाशवाणी कोलोनी बासनी चैराहा थाना कोतवाली जिला नागौर होना बताया। दोनो व्यक्तियो के बैगो को खोल कर चैक किया गया तो देवेन्द्र गौड के पास 2 किलो अवैध गांजा व रईस मोहम्मद के पास 3 किलो अवैध गांजा मिलने पर धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट में जब्त किया गया तथा अभियुक्तों को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध मे थाराधिकारी पुलिस थाना बगरू जयपुर पश्चिम पर अभियोग संख्या 241/2020 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट में दर्ज किया गया है। अभियुक्तगणो से पुछताछ पर सामने आया कि उक्त अभियुक्तगण नागौर से अवैध गांजा लेकर रिको एरिया बगरू में काम करने वाले मजदुरो व शिक्षण संस्थाओं के छात्रों को सप्लाई करने वाले थे। अभियुक्तगणा से अवैध गांजा के सम्बन्ध में गहनता से पुछताछ जारी है।
  • Powered by / Sponsored by :