किसान विरोधी बिल वापिस होने तक कांग्रेस का संघर्ष रहेगा जारी - खाचरियावास

किसान विरोधी बिल वापिस होने तक कांग्रेस का संघर्ष रहेगा जारी - खाचरियावास

जयपुर, 21 सितम्बर 2020। परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने आज संवाददाताओं से वार्ता करते हुये कहा कि किसान विरोधी बिल के खिलाफ पूरे देश में किसान, मजदूर और आम जनता आंदोलन कर रहे हैं। कोरोना संकट में स्वयं को बचाने के लिये किसान बडी तादाद में सड़कों पर उतर आये हैं। कोरोना संकट में देश विरोधी, किसान विरोधी और जन विरोधी बिल लाकर केन्द्र की भाजपा सरकार ने साबित कर दिया है कि कोरोना संकट में हो रही लोगों की मौत से केन्द्र की भाजपा सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। यदि सरकार की आंखो में थोड़ा भी पानी होता तो सरकार निष्चित रूप से किसान विरोधी बिल लेकर नहीं आती। सरकार जानती है कि उद्योगपतियों के हाथो में किसानों के खेत-खलिहान देने से देश में विरोध में होगा, सडकों पर आंदोलन होंगे, किसान व सरकार में टकराव होगा, फिर भी केन्द्र की भाजपा सरकार देश विरोधी और जन-विरोधी बिल लेकर आयी है ।
खाचरियावास ने कहा कि किसान विरोधी यह बिल भाजपा सरकार के अन्त का कारण बनेगा, पहले रेल का निजीकरण, एयरपोर्ट का निजीकरण, नोटबंदी, जीएसटी, पेट्रोल-डीजल दरों में वृद्धि, बीएसएनएल का भट्टा बैठा दिया, बढती बेरोजगारी, देश में कोरोना महामारी के बावजूद किसान विरोधी बिल लाकर सरकार ने यह साबित करता दिया है कि लोगों के दुख-दर्द से केन्द्र सकार को कोई सरोकार नहीं है। कांग्रेस पार्टी देश के किसानों के खेत-खलिहान बचाने के लिये आर-पार का संघर्ष करेगी और सड़कों पर खेत-खलिहान में सब जगह कांग्रेस के कार्यकर्ता किसानो के साथ मिलकर केन्द्र सरकार को बिल वापिस लेने के लिये मजबूर करेंगे ।
  • Powered by / Sponsored by :