ट्रेन 18 दौड़ी 180 किमी/घंटा की स्पीड से, बिना इंजन वाली पहली भारतीय ट्रेन

ट्रेन 18 दौड़ी 180 किमी/घंटा की स्पीड से, बिना इंजन वाली पहली भारतीय ट्रेन

नई दिल्ली, 3 दिसंबर: भारत की पहली बिना इंजन वाली Train 18 ने रविवार को टेस्ट-रन के दौरान 180 किमी/घंटा की स्पीड से दौड़ लगाकर इतिहास कायम किया। आधुनिक डिजाईन से तैयार इस ट्रेन को बनाने में 100 करोड़ रुपये की लागत आयी है। जैसे ही यह ट्रेन संचालन में आएगी, भारत की सबसे तेज गति वाली ट्रेन बन जाएगी।
सफल परिक्षण के बाद रेल मंत्री पियूष गोयल ने कहा कि ‘जोर का झटका धीरे से लगा। दरअसल ब्रेक लगने के बाद टेबल पर रखे पानी के बोतल के नहीं गिरने पर उन्होंने इस ट्रेन की अच्छी कार्यकुशलता पर अपनी ख़ुशी जाहिर की।
इस ट्रेन की टेस्टिंग कोटा सवाई माधेापुर खंड में की गई है। Train-18 का निर्माण ‘इंटीग्रल कोच फैक्टरी में हुआ है और इसके अगले महीने से वाणिज्यिक संचालन में आने की संभावना है।
  • Powered by / Sponsored by :