नागौर में मतदान शान्तिपूर्ण सम्पन्न

नागौर में मतदान शान्तिपूर्ण सम्पन्न

नागौर, 07 दिसम्बर। निर्वाचन मशीनरी की पूर्व तैयारियों तथा पुख्ता चाक-चौबन्द व्यवस्था की बदौलत नागौर जिले में विधानसभा आम चुनाव 2018 शान्तिपूर्ण रूप से सम्पन्न हुआ।
चुनाव कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार सायं 5 बजे तक जिले में लगभग 72.94 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान प्रक्रिया में शुक्रवार को पूरे दिन निर्वाचन मशीनरी चुस्ती-फुर्ती से लगी रही। जिला निर्वाचन अधिकारी कुमारपाल गौतम सहित सभी दस विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारियों ने सम्पूर्ण मतदान प्रक्रिया पर पूरी निगरानी रखी। अधिकाधिक मतदान के लिए चुनाव आयोग के प्रयासों और स्वीप कार्यक्रमों से किए गए मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों के कारण युवाओं व महिलाओं ने भी मतदान में बढ़कर हिस्सा लिया। जिला निर्वाचन अधिकारी कुमारपाल गौतम ने जिले के मतदाताओं को लोकतंत्र के इस महाउत्सव में सक्रिय व शांतिपूर्ण भागीदारी के लिए बधाई दी।
सायं 5 बजे तक इस प्रकार रहा नागौर में मतदान
विधानसभा क्षेत्र - प्रतिशत मतदान
106 - लाडनूं - 70.28, 107 - डीडवाना - 71.43, 108 - जायल - 69.30 , 109 - नागौर - 72.46 , 110 - खींवसर - 75.17 , 111 - मेड़ता - 70.66, 112 - डेगाना - 72.54 , 113 - मकराना - 77.50 , 114 - परबतसर - 77.22 , 115-नावां - 72.84 समस्त नागौर - 72.94
  • Powered by / Sponsored by :