एसएमएस अस्पताल की बर्न यूनिट में आने वाले मरीजों के त्वरित इलाज में समन्वय के लिए जिला प्रशासन ने की विशेष व्यवस्था

एसएमएस अस्पताल की बर्न यूनिट में आने वाले मरीजों के त्वरित इलाज में समन्वय के लिए जिला प्रशासन ने की विशेष व्यवस्था

जयपुर, 18 अक्टूबर। दिपावली के अवसर पर आगजनी अथवा जलने की सम्भावित आकस्मिक घटना में सवाई मानसिंह अस्पताल की बर्न यूनिट में आने वाले मरीजों के त्वरित उपचार के समन्वय के लिए जिला प्रशासन द्वारा विशेष व्यवस्था की गई है।
जिला कलक्टर श्री जगरूप सिंह यादव ने बताया कि इसके लिए तहसीलदार जयपुर श्री अजीत बुंदेला (8824243744) को नियुक्त किया गया है जो अधीक्षक सवाई मानसिंह अस्पताल से समन्वय रखते हुए बर्न यूनिट में आने वाले मरीजों को तुरन्त इलाज की व्यवस्था कराएंगे । इस कार्य में उनकी सहायता के लिए चार पटवारियों, सुमेल के पटवारी श्री शुभम शर्मा, माचवा के पटवारी श्री सूरज सिंह बैरवा, सिवार के पटवारी श्री मनोज फौजदार एवं र्दुजनियावास के पटवारी श्री विनय रेवाड़ को लगाया गया है।
  • Powered by / Sponsored by :