फारूक आफरीदी मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी नियुक्त

फारूक आफरीदी मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी नियुक्त

जयपुर, 16 जनवरी। वरिष्ठ लेखक एवं पत्रकार फारूक आफरीदी को मुख्यमंत्री का विशेषाधिकारी नियुक्त किया गया है। आफरीदी पूर्व में भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विशेषाधिकारी रह चुके है। आफरीदी मुख्यमंत्री जनसंपर्क प्रकोष्ठ एवं राज्यपाल जनसंपर्क प्रकोष्ठ में भी लम्बे समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
आफरीदी सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के संयुक्त निदेशक पद से सेवानिवृत हैं। राज्य सरकार की मुख पत्रिका ‘राजस्थान सुजस‘ के संस्थापक संपादक भी रहे। ‘मीनमेख‘, व्यंग्य संग्रह, लोकतंत्र में सूचना का अधिकार और कविता संग्रह ‘शब्द कभी बांझ नहीं होते‘ के लेखक आफरीदी नेशनल बुक ट्रस्ट, नई दिल्ली और राज्य संदर्भ केन्द्र जयपुर के लिए नव साक्षरों के लिए भी पुस्तके लिख चुके हैं। अनेक साहित्यिक सम्मानों से समादृत आफरीदी सामाजिक सेवा से भी जुडे़ हुए है । जोधपुर में 24 दिसम्बर 1952 में जन्मे आफरीदी जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर से हिन्दी साहित्य में स्नातकोत्तर है तथा उन्होंने कई समाचार पत्रों के संपादन किया।
  • Powered by / Sponsored by :