विधानसभा चुनाव के लिए 8 एरिया एवं 116 सेक्टर मजिस्ट्रेट रखेंगे नजर 9 लाख 13 हजार 622 मतदाता करेंगे मतदान

विधानसभा चुनाव के लिए 8 एरिया एवं 116 सेक्टर मजिस्ट्रेट रखेंगे नजर 9 लाख 13 हजार 622 मतदाता करेंगे मतदान

सवाई माधोपुर 5 दिसंबर। विधानसभा आम चुनाव 2018 के लिए जिले में 9 लाख 13 हजार 622 मतदाता मतदान कर सकेंगे। इसके लिए जिले में 8 एरिया मजिस्ट्रेट एवं 116 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है जो हर गतिविधि पर नजर रखेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी पी.सी.पवन ने बताया कि गंगापुर विधानसभा क्षेत्र में 228, बामनवास में 242, सवाई माधोपुर में 244 एवं खंडार में 253 मतदान केन्द्र , जिले में कुल 967 मतदान केन्द्र बनाए गए है।
534 किटिकल मतदान केन्द्रः जिले में 534 मतदान केन्द्रों को क्रिटिकल मतदान केन्द्र के रूप में चिन्हित किया गया हैं। इन केन्द्रों पर सुरक्षा के विषेष इंतजाम के साथ ही वीडियोग्राफर, डिजीटल केमरा, माइक्रो आब्जर्वर एवं वेब कास्टिंग करवाने की व्यवस्था की गई है। गंगापुर विधानसभा क्षेत्र में 128, बामनवास में 225, सर्वा माधोपुर में 118 एवं खंडार में 63 मतदान केन्द्र क्रिटिकल मतदान केन्द्र के रूप में चिन्हित किए गए हैं।
6 हजार 804 दिव्यांग मतदाता करेंगे मतदानः- विधानसभा चुनाव 2018 में जिले में 6 हजार 804 दिव्यांग मतदाता मतदान करेंगे। गंगापुर में 1 हजार 801, बामनवास में 1 हजार 852, सवाई माधोपुर में 1 हजार 279 एवं खंडार में 1 हजार 872 दिव्यांग मतदाता शामिल है। दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्रों पर व्हील चेयर एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है।
सुरक्षा के माकूल प्रबंधः स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सुरक्षा के माकूल प्रबंध किए गए है। सुरक्षा, षांति व्यवस्था के लिए राजस्थान पुलिस के जवानों के साथ सीपीएमएफ के जवानों की भी नियुक्ति की गई है।
  • Powered by / Sponsored by :