कोरोना गाइडलाइन की पालना के साथ होगा कार्यक्रमों का आयोजन

कोरोना गाइडलाइन की पालना के साथ होगा कार्यक्रमों का आयोजन

सवाई माधोपुर, 18 जनवरी । सवाई माधोपुर का स्थापना दिवस 19 एवं 20 जनवरी 2021 को सवाई माधोपुर उत्सव के रूप में आयोजित होगा। कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने बताया कि स्थापना दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कोरोना गाइड लाइन की पूर्णतः पालना के साथ किया जाएगा।
कलेक्टर ने बताया कि 19 जनवरी को सुबह आठ बजे रन फॉर सवाईमाधोपुर का आयोजन उप वन संरक्षक कार्यालय रणथंभौर रोड से सरस डेयरी तक होगा। कोरोना को देखते हुये इस आयोजन में अधिकतम 50 लोग रहेंगे। इसी दिन सुबह 9 बजे से त्रिनेत्र गणेश मंदिर, रणथम्भौर में महाआरती का आयोजन होगा। सुबह दस बजे षिल्प ग्राम में दो दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का शुभारंभ होगा। सुबह 11 बजे नगरपरिषद परिसर में स्थित शहर के संस्थापक सवाई माधोसिंह प्रथम की प्रतिमा पर पुष्पांजलि का कार्यक्रम होगा।
20 जनवरी को शिल्पग्राम में सुबह दस बजे साफा प्रतियोगिता एवं सुबह 11 बजे मांडना प्रतियोगिता के आयोजन होंगे। सहायक निदेशक पर्यटन मधुसूदन सिंह सहित अन्य अधिकारियों को स्थापना दिवस के कार्यक्रम आयोजन की जिम्मेदारी दी गई है।
  • Powered by / Sponsored by :