प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के शिविर 24 एवं 25 अगस्त को

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के शिविर 24 एवं 25 अगस्त को

सवाई माधोपुर, 23 अगस्त। भारत सरकार द्वारा समस्त भू-धारक लघु एवं सीमान्तकिसानों के लिए “प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना (पीएम-केएमवाई)” नामक वृद्धावस्थापेंशन योजना प्रारम्भ की गई है। योजना के क्रियान्वयन हेतु जिले की समस्त ग्रामपंचायत स्तर पर 24 एवं 25 अगस्त को शिविर आयोजित किये जायेंगे। शिविरों में लघु एवं सीमान्त किसान जिनकी आयु 18 से 40 वर्ष हैं, द्वारा पंजीयन करवाया जा सकेगा।
केन्द्रीय सहकारी बैंक के प्रबन्ध निदेशक केदार मल मीना ने बताया कि यह योजना स्वैच्छिक एवं अंशदायी है। इसके लिए पंजीयन सी.एस.सी. एवं ई-मित्र केन्द्रों के माध्यम से किया जायेगा । पात्र कृषक योजना में पंजीयन हेतु जमाबन्दी, बैंक कीपासबुक, आधार कार्ड आदि दस्तावेज लेकर ई-मित्र पर जाकर अपना पंजीयन करवा सकते हैं।साथ ही कृषक को नोमिनी व जन्म तिथि की जानकारी भी ई-मित्र पर उपलब्ध करवानी होगी । साथ ही जो किसान पी.एम. किसान योजनान्तर्गत प्राप्त राशि में से बैंक बचत खाते कोऑटो डेबिट करवाना चाहते है, वे अपनी सहमति प्रस्तुत कर खाते को डेबिट भी करवा सकतेहैं। ई-मित्र पर पंजीयन के लिए किसान से किसी प्रकार का कोई शुल्क नही लिया जायेगा । इस कार्य के लिए भुगतान भारत सरकार द्वारा ई-मित्र केन्द्रों को सीधा ही किया जायेगा ।
  • Powered by / Sponsored by :