मेरा वोट मेरा हक थीम पर आयोजित हुई चित्रकला प्रतियोगिता

मेरा वोट मेरा हक थीम पर आयोजित हुई चित्रकला प्रतियोगिता

सवाई माधोपुर 12 अप्रैल। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) डॉ. एस.पी. सिंह के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव- 2019 के तहत बामनवास, खण्डार, गंगापुर सिटी, मलारना डूंगर सहित समस्त सवाई माधोपुर जिले के विद्यालयों में मेरा वोट मेरा हक थीम आधारित चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा स्वीप प्रभारी किशोर कुमार ने जिले के समस्त सहायक रिटर्निंग अधिकारियों, जिला शिक्षा अधिकारी प्रथम, जिला शिक्षा अधिकारी द्वितीय, समस्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे शुक्रवार 12 अप्रैल को जिले में स्वीप अभियान के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता हेतु प्रत्येक उपखण्ड के समस्त विद्यालयों में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन करना सुनिश्चित करें । जिसके तहत समूचे जिले में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि जिले के छात्र छात्राओं के माध्यम से उनके अभिभावकों व अन्य रिश्तेदारों के पास 29 अप्रैल को मतदान अवश्य करने का संदेश पहुंचाया जाना प्रतियोगिता का उद्देश्य है।
मेरा वोट मेरा हक - स्वीप प्रभारी ने बताया कि इस चित्रकला प्रतियोगिता की थीम मेरा वोट, मेरा हक रही। थीम के तहत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन कर आगामी 29 अप्रैल 2019 मतदान दिवस को अधिकतम मतदान किए जाने का संदेश दिया गया । उन्होंने बताया कि इस चित्रकला प्रतियोगिता में विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा पूरे उत्साह से सहभागिता की गई ।
  • Powered by / Sponsored by :