निःशुल्क ब्युटी पार्लर (महिला) प्रप्रशिक्षण 11 फरवरी से

निःशुल्क ब्युटी पार्लर (महिला) प्रप्रशिक्षण 11 फरवरी से

सवाई माधोपुर 5 फरवरी। बडौदा स्वरोजगार विकास संस्थान (बडौदा आर.सेटी.) द्वारा 11 फरवरी से निःशुल्क ब्युटी पार्लर (महिलाएं) प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ किया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में इच्छुक सभी शिक्षित बेरोजगार महिलाए/युवतिया हिस्सा ले सकती हैं जिसमें आवेदन कर्ता की आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष, शैक्षणिक योग्यता 8 वी.पास एवं बी.पी.एल. को प्राथमिकता दी जावेगी।
बड़ौदा आर.सेटी सवाई माधोपुर के निदेशक ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य शिक्षित बेरोजगारों के हाथों में अपने हाथ का हुनर देकर बेरोजगारी दूर करना है ताकि वे अपनी आजीविका चला सकें। प्रशिक्षण के पश्चात प्रशिक्षणार्थियों को बडौदा स्वरोजगार विकास संस्थान (बैंक ऑफ बडौदा) द्वारा प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा। प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थियों को नियमित रूप से उपस्थित होना अनिवार्य है। इच्छित बेरोजगार युवक/युवतियां अपना आवेदन संस्थान में जमा करवाकर प्रप्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं।
  • Powered by / Sponsored by :