नेत्र जांच एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित

नेत्र जांच एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित

सवाई माधोपुर, 8 नवम्बर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में चल रहे विधिक सेवा सप्ताह के तहत 8 नवंबर को एडीआर सेन्टर, जिला न्यायालय परिसर में निःशुल्क नेत्र जांच एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्वेता शर्मा ने बताया कि शिविर में आए लोगों को नालसा (नषा पीडितों को विधिक सेवाएँ एवं नशा उन्मूलन के लिए विधिक सेवाएँ) योजना 2015 की जानकारी दी गई। इसी प्रकार नालसा (वरिष्ठ नागरिकों के पीडितों के लिए विधिक सेवाएँ) योजना 2016 की जानकारी देते हुए वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारो के संरक्षण व संवैधानिक उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए माता-पिता और वरिष्ठ नागरिक भरण-पोषण एवं कल्याण अधिनियम के बारे में भी जानकारी दी गई ।
निःशुल्क नेत्र जांच एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के दौरान पारिवारिक न्यायालय की न्यायाधीश उर्मिला वर्मा, एससी एसटी न्यायालय न्यायाधीष मीना अग्रवाल,अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश मनोज कुमार गोयल, वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संजय कुमार मीना, वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अति. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुरेन्द्र कौशिक, सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट मधु शर्मा, अति. सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट सुमन मीना आदि उपस्थित थे। नेत्र जांच एवं स्वास्थ्य परामर्श शिविर में लगभग 120 लोगों की जांच कर लाभांवित किया गया ।
  • Powered by / Sponsored by :