विभागीय गतिविधियों की समीक्षा कर दिए निर्देश

विभागीय गतिविधियों की समीक्षा कर दिए निर्देश

सवाई माधोपुर, 21 नवंबर। संयुक्त निदेशक पशु पालन विभाग में तहसील स्तरीय नोडल अधिकारियों की बैठक संयुक्त निदेशक डॉ. अशोक कुमार गौतम संयुक्त निदेशक पशु पालन की अध्यक्षता में हुई। बैठक में विभागीय गतिविधियों की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को उनको आवंटित विभागीय लक्ष्यों (कृत्रिम गर्भाधान, बधियाकरण, डोजिंग, डस्टिंग, पशु बांझनिवारण शिविर इत्यादि) को समय रहते हुऐ शत प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिये । उन्होंने निर्देश दिए कि जिन संस्थाओं को जिला औषधि भण्डार से दवा वितरीत नहीं की गई उन्हें तुरंत वितरित की जाए।
जिला नोडल अधिकारी डॉ0 राजेश रोशन मीना नें बताया कि राष्ट्रीय गोकुल मिषन के अन्तर्गत चल रहे कृषि कल्याण अभियान के तहत जिले के 100 चयनित गांवो में कृत्रिम गर्भाधान के कार्य की जानकारी दी। समस्त नोडल अधिकारियों को अभियान का व्यापक प्रचार प्रसार करने एवं योजनाबद्व तरीके से अभियान के सफल संचालन हेतु सुझाव दिये ।
  • Powered by / Sponsored by :