न्यूरोथैरेपी का निरूशुल्क चिकित्सा शिविर 25 अगस्त को

न्यूरोथैरेपी का निरूशुल्क चिकित्सा शिविर 25 अगस्त को

बीकानेर, 23 अगस्त । न्यूरोथैरेपी जनक डॉ. लाजपतराय मेहरा की 87 वीं जयंती पर न्यूरोथैरेपी हैल्थ सेन्टर एवं श्रीप्रीति क्लब महेश्वरी सदन के संयुक्त तत्वावधान में निरूशुल्क चिकित्सा शिविर (रविवार) को महेश्वरी सदन (कोठारी अस्पताल रोड़) में आयोजित किया जाएगा । न्यूरोथैरेपी एक भारतीय चिकित्सा पद्धति है जिसमें वैज्ञानिक तरीके से बिना दर्द और दवा के रोग विशेष का ध्यान रखते हुए उपचार किया जाता है। न्यूरोथैरेपी द्वारा शरीर की ग्रन्थियों एवं अंगो को सक्रिय कर आवश्यक हॉर्मोन व रसायन बना कर उपचार किया जाता है।
शिविर संयोजक मगनलाल चांडक के अनुसार शिविर सुबह 9 से शाम 4 बजे तक रहेगा जिसमें ह्रदय, मधूमेह, रक्तचाप, लकवा, दमा, चर्मरोग, जोड़ों कमर-गर्दन-घुटने दर्द, मोटापा, मंदबुद्धिता आदि से पीड़ित रोगी लाभ उठा सकते हैं। इस शिविर में उपचार के साथ-साथ मरीजों को खान-पान, उठने-बैठने के तरीके व अच्छी जीवन शैली के बारे में बताया जाएगा। शिविर में सीनियर न्यूरोथेरपिस्ट मोहन सहारण व उनकी टीम सेवा देगी।
  • Powered by / Sponsored by :