विधिक जागरूकता शिविर आयोजित, रैली निकाल बताए तंबाकू के दुष्परिणाम

विधिक जागरूकता शिविर आयोजित, रैली निकाल बताए तंबाकू के दुष्परिणाम

सवाई माधोपुर 31 मई। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सवाई माधोपुर के तत्वाधान में 31 मई को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सवाई माधोपुर के परिसर में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता षिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्वेता शर्मा ने उपस्थित नर्सिग छात्र-छात्रओं, नागरिकों अन्य वरिष्ठ नागरिकों को तम्बाकू के उपयोग से होने दुष्परिणामों की जानकारी दी तथा तम्बाकू के उपयोग की रोकथाम हेतु लोगो को प्रेरित किया तथा तम्बाकू निषेध के पम्पलेट्स-पोस्टर वितरित कर लोगो को जागरूक किया।
तत्पष्चात कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सवाई माधोपुर के परिसर से उपस्थित नर्सिंग छात्राओं की जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली के माध्यम से सामान्य चिकित्सालय सर्किल, आलनपुर आदि स्थानो पर जाकर लोगो को तम्बाकू का उपयोग नही करने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर सीएमएचओ तेजराम मीना, सहित अन्य चिकित्साकर्मी भी उपस्थित थे।
  • Powered by / Sponsored by :