राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार 2018 के तहत गुरूवार को 1396 राजस्व प्रकरणों का हुआ निस्तारण

राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार 2018 के तहत गुरूवार को 1396 राजस्व प्रकरणों का हुआ निस्तारण

सवाई माधोपुर 14 जून। राज्य सरकार की मंशा अनुसार आमजन के राजस्व प्रकरणों के निस्तारण हेतु राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार 2018 के तहत गुरूवार को जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारियों तथा तहसीलदारों के द्वारा 1396 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
जिला कलेक्ट्रेट सवाई माधोपुर में स्थापित नियंत्रण कक्ष के प्रभारी द्वारका प्रसाद गर्ग ने बताया राजस्व लोक अदालत अभियान 2018 के तहत गुरूवार को सवाई माधोपुर उपखण्ड अधिकारी द्वारा जीनापुर में आयोजित षिविर में 18 राजस्व प्रकरण निस्तारित किये गये। इसी प्रकार बामनवास उपखण्ड अधिकारी द्वारा सितोड़ में आयोजित षिविर में 9 राजस्व प्रकरण निस्तारित हुए। इसी प्रकार खण्डार उपखण्ड अधिकारी द्वारा डूंगरी में 01 राजस्व प्रकरण निस्तारित हुए। इसी प्रकार मलारना डूंगर उपखण्ड अधिकारी द्वारा मलारना चौड़ में 37 इस प्रकार सवाई माधोपुर, बामनवास, खण्डार एवं मलारना डूंगर में उपखण्ड अधिकारियों द्वारा गुरूवार को 65 राजस्व प्रकरण निस्तारित किये गये।
अभियान के तहत गुरूवार को सवाई माधोपुर तहसीलदार/नायब तहसीलदार द्वारा जीनापुर में आयोजित शिविर में नामांतकरण के 36, खाता दुरूस्ती के 16, खाता विभाजन के 4, प्राप्त सीमाज्ञान के 1, धारा 251 के 2, राजस्व नकले 41, अन्य 63 कुल 163 राजस्व प्रकरण निस्तारित हुए है। इसी प्रकार बामनवास तहसीलदार/नायब तहसीलदार द्वारा सितोड़ में आयोजित शिविर में नामांतकरण के 21, खाता दुरूस्ती के 9, खाता विभाजन के 8, सीमाज्ञान के 7, गैर खातेदारी से खातेदारी के 7, धारा 251 के 3, राजस्व नकले 24, अन्य 165, कुल 244 राजस्व प्रकरण निस्तारित हुए। इसी प्रकार खण्डार तहसीलदार/नायब तहसीलदार द्वारा डूंगरी में नामांतकरण के 61, खाता दुरूस्ती के 36, खाता विभाजन के 01, राजस्व नकले 44, अन्य 32, कुल 174 राजस्व प्रकरण निस्तारित हुए। इसी प्रकार मलारना डूंगर तहसीलदार/नायब तहसीलदार मलारना चौड़ में नामांतकरण के 74, खाता दुरूस्ती के 96, खाता विभाजन के 8, सीमाज्ञान के 5, धारा 251 के 5, राजस्व नकले 232, अन्य 330, कुल 750 राजस्व प्रकरण निस्तारित किये गये। इस प्रकार जिले में तहसीलदार/नायब तहसीलदार द्वारा कुल 1331 राजस्व प्रकरण निस्तारित किये गये है।
  • Powered by / Sponsored by :