लोक अदालत मे हुआ 1375 प्रकरणों का निस्तारण

लोक अदालत मे हुआ 1375 प्रकरणों का निस्तारण

सवाई माधोपुर 13 जुलाई। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सवाई माधोपुर के तत्वाधान मे राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन द्वितीय शनिवार 13 जुलाई को किया गया ।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्वेता शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु कुल 18 बैंचों का गठन किया गया । जिले मे लोक अदालत की भावना से आपसी समझाईश व राजीनामा के माध्यम से कुल 1375 प्रकरणों का निस्तारण किया गया । जिनमे 5 करोड 31 लाख 31 हजार 946 रूपये राशि का समझौता हुआ । इनमे प्रीलिटिगेशन स्तर के कुल 87 प्रकरणो का निस्तारण किया गया, जिनमे 88 लाख 76 हजार 285 रूपये राशि का अवार्ड पारित किया गया । जिले के न्यायालयों में लंबित राजीनामा योग्य प्रकरणों मे से कुल 1288 प्रकरणों मे राजीनामा हुआ, जिनमे 4 करोड 42 लाख 55 हजार 661 राशि का अवार्ड पारित किया गया। राजीनामे के माध्यम से न्यायालयों में लंबित राजीनामा योग्य फौजदारी, दीवानी, पारिवारिक, वैवाहिक, बैंक रिकवरी, 138 एन.आई. एक्ट मामले, पानी, बिजली के मामले, मोटर दुर्घटना क्लेम मामले एवं प्रिलिटिगेशन स्तर के मामलों का आपसी समझाईश एवं राजीनामा के माध्यम से निस्तारण किया गया ।
इस मौके पर जिला मुख्यालय एवं अन्य आउटलाईन न्यायालय परिसर में पौधारोपण किया गया । पौधों की देखरेख की जिम्मेदारी न्यायालयों के स्टाफ एवं विद्वान अधिवक्तागण को दी गयी। जिला न्यायाधीष हरेन्द्र सिंह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी सौपते हुए पौधों के संरक्षण की बात कही ।
  • Powered by / Sponsored by :