गंडाल में नाथ समाज के श्मशान विस्तार के लिए भूमि आरक्षित

गंडाल में नाथ समाज के श्मशान विस्तार के लिए भूमि आरक्षित

सवाई माधोपुर 16 अक्टूबर। जिला कलेक्टर डॉ. एस.पी.सिंह ने ग्राम पंचायत गंडाल की मांग एवं बामनवान तहसीलदार के प्रस्ताव व अभिशंषा के आधार पर गंडाल में स्थित खसरा नंबर 1358 किस्म सिवायचक में से 0.12 हैक्टेयर भूमि ग्राम पंचायत गंडाल को नाथ समाज के श्मषान विस्तार के लिए राजस्थान भू राजस्व अधिनियम 1956 की धारा 92 के अंतर्गत वर्णित शर्ताे एवं निबन्धनों पर आरक्षित की है |
आबादी विस्तार एवं रास्ते के उपयोगार्थ भूमि आरक्षितः- जिला कलेक्टर ने ग्राम पंचायत फुलवाडा के सरपंच की मांग एवं बामनवास तहसीलदार के प्रस्ताव व अभिषंषा पर ग्राम जाखोलास खुर्द के खसरा नंबर 315 रकबा 11.56 हैक्टेयर में से 0.46 हैक्टेयर, खसरा नंबर 296 रकबा 8.76 हैक्टेयर किस्म चरागाह में से 0.12 हैक्टेयर यानि कुल रकबा 20.32 में से 0.58 हैक्टेयर चरागाह भूमि आबादी विस्तार हेतु राजस्थान काष्तकारी नियम 1955 के नियम 7 के अनुसार उक्त भूमि चारागाह में से कम करते हुए आबादी विस्तार एवं रास्ते के उपयोग आरक्षित की है। चारागाह की क्षतिपूर्ति के लिए जाखोलास खुर्द ग्राम के खसरा नंबर 599 रकबा 0.50 हैक्टेयर, खसरा नंबर 365 रकबा 0.08 हैक्टेयर यानि कुल रकबा 0.58 हैक्टेयर सिवायचक भूमि वर्णित शर्तो एवं निबंधनों पर आरक्षित की है ।
  • Powered by / Sponsored by :