कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने कुस्तला में बनाए नाके का किया निरीक्षण, जांच व्यवस्था देखी, पुलिस अधिकारियों को दिए निर्देश

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने कुस्तला में बनाए नाके का किया निरीक्षण, जांच व्यवस्था देखी, पुलिस अधिकारियों को दिए निर्देश

सवाई माधोपुर, 28 मार्च। जिला कलेक्टर डॉ. एस.पी.सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने शनिवार को दोपहर बाद कुस्तला के पास बनाए गए नाके पर पहुंचकर व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने नाके पर नियुक्त कार्मिकों एवं पुलिस अधिकारियों से जिले की सीमा में प्रवेष करने वाले लोगों के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर डॉ. सिंह ने नाके पर छाया, पानी एवं अन्य व्यवस्थाओं के साथ आने वाले लोगों के हाथ सेनिटाइजर से विसंक्रमित करवाने की जानकारी ली। कलेक्टर ने नाके पर नियुक्त कार्मिकों से आने वाले राहगीरों के संबंध में कहां से आए है, कहां जाना है तथा ट्रेवल हिस्ट्री क्या के संबंध में सभी एंट्रियां किए जाने की जानकारी ली। उन्होंने लोगों से भी मुंह को रूमाल से ढंककर रखने, सावधानियां रखने तथा खांसी, जुकाम, बुखार आदि के लक्षण हो तो तुरंत चिकित्सक को दिखाने की बात कही। पुलिस अधीक्षक ने नाके पर आने वाले वाहनों की जांच तथा बिना अनुमति एवं पास के कोई वाहन नहीं निकले तथा ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए ।
  • Powered by / Sponsored by :