कोरोना गाइडलाइन की पालना के साथ सवाई माधोपुर का 258 वां स्थापना दिवस मनाया

कोरोना गाइडलाइन की पालना के साथ सवाई माधोपुर का 258 वां स्थापना दिवस मनाया

सवाई माधोपुर, 19 जनवरी। सवाई माधोपुर शहर का 258 वां स्थापना दिवस कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए उल्लास के साथ मनाया गया। स्थापना दिवस के तहत सवाई माधोपुर उत्सव के रूप में दो दिवसीय कार्यक्रमों का आगाज मंगलवार को हुआ। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन सहित अधिकारियों ने रन फोर सवाई माधोपुर दौड़ में भाग लिया। वहीं त्रिनेत्र गणेश की महाआरती कर जिले में खुशहाली की कामना की गई। इसके बाद शिल्पग्राम में दो दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों ने किया। फोटो प्रदर्शनी में जिले की समृद्ध विरासत एवं वन्य जीव पर आधारित फोटो प्रदर्शित किए गए हैं। इसके बाद सुबह 11 बजे नगर परिषद परिसर में सवाई माधोपुर के संस्थापक महाराजा सवाई माधोसिंह प्रथम की प्रतिमा पर खंडार विधायक अशोक बैरवा, सवाई माधोपुर विधायक दानिश अबरार, जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन सहित अन्य अधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों ने माल्यार्पण कर सवाई माधोपुर के संस्थापक को नमन किया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने मिलकर सवाई माधोपुर को आदर्ष, स्वच्छ एवं हरित शहर बनाने की दिशा में कार्य करने का संकल्प व्यक्त किया ।
रन फोर सवाई माधोपुर में दौडे लोग:- स्थापना दिवस के तहत सवाई माधोपुर उत्सव के दो दिवसीय कार्यक्रम का आगाज रन फॉर सवाई माधोपुर दौड से सुबह आठ बजे हुआ। दौड को जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन, एडीएम डॉ. सूरज सिंह नेगी, उपखंड अधिकारी कपिल शर्मा सहित अन्य अधिकारियों ने उप वन संरक्षक कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दौड सरस डेयरी प्रांगण पहुंच कर सम्पन्न हुई। रन फोर सवाई माधोपुर में कोरोना एडवाइजरी की पालना करते हुए लगभग पचास लोगों ने भाग लिया।
त्रिनेत्र गणेश की महाआरती का हुआ आयोजन:- सवाई माधोपुर उत्सव के तहत जन-जन के आराध्य रणथंभौर किला स्थित त्रिनेत्र गणेष मंदिर में महा आरती का आयोजन हुआ। अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी, उपखंड अधिकारी कपिल शर्मा, नगर परिषद सभापति विमल महावर, सहायक निदेशक पर्यटन मधुसूदन सिंह, डॉ भरत मथुरिया सहित अन्य जन प्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं लोगों की उपस्थिति में महा आरती हुई। महा आरती में सवाई माधोपुर एवं प्रदेश की जनता की खुषहाली की प्रार्थना की गई। महा आरती में लोगों ने बढ-चढकर भाग लिया।
फोटो प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया सवाई माधोपुर का वैभव:- सवाई माधोपुर उत्सव के तहत षिल्पग्राम में दो दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का शुभारम्भ जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने फीता काटकर किया। उन्होंने प्रदर्शनी में प्रदर्शित फोटो के माध्यम से सवाई माधोपुर के वैभव एवं प्राकृतिक संसाधनों के प्रचार-प्रसार की सराहना की। फोटो प्रदर्शनी में प्रदर्शित सवाई माधोपुर जिले के ऐतिहासिक, धार्मिक, पर्यटन, पुरामहत्व एवं वन्य जीवों पर आधारित चित्रों से आम आदमी को लाभ पहुँचने की आशा व्यक्त की। उन्होंने फोटो प्रदर्शनी के लिए फोटो कलेक्शन में विशेष सहयोग देने वाले फोटोग्राफर अनिल कुमार शर्मा करौली के कार्य की सराहना की। इस मौके पर अतिरिक्त कलेक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी, उप वन संरक्षक टाइगर प्रोजेक्ट महेन्द्र शर्मा, नगर परिषद सभापति विमल महावर, संजीव शर्मा, कपिल शर्मा सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं आमजन भी उपस्थित थे। प्रदर्शनी में आये स्कूली विद्यार्थियों से संवाद करते हुये कलेक्टर ने वन्य जीव और पर्यावरण संरक्षण से जुडने का आव्हान किया।
नगर परिषद परिसर में हुआ प्रतिमा पर माल्यार्पण, मिलकर सवाई माधोपुर को स्वच्छ एवं श्रेष्ठ शहर बनाने का संकल्प:- सवाई माधोपुर नगर के संस्थापक सवाई माधोसिंह प्रथम की नगर परिषद परिसर में स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि कार्यक्रम हुआ। पुष्पांजलि कार्यक्रम में खंडार विधायक अशोक बैरवा, सवाई माधोपुर विधायक दानिश अबरार, जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन, नगर परिषद सभापति विमल महावर सहित अन्य अधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए सवाई माधोपुर के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प व्यक्त किया।
इस मौके पर खंडार विधायक अशोक बैरवा ने सवाई माधोपुर को स्वच्छ एवं सुंदर शहर बनाने की बात कही। वहीं सवाई माधोपुर विधायक दानिश अबरार ने कहा कि सभी मिलकर सवाई माधोपुर के विकास के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि शहर की प्रमुख पांच सडकों के दोनों ओर पौधे मय ट्री गार्ड लगवाकर सौंदर्यीकरण करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना गाइडलाइन के चलते इस बार सवाई माधोपुर उत्सव को सादगी से मनाया जा रहा है, उन्होंने भरोसा दिलाया कि अगले साल परिस्थितियां उचित रही तो स्थापना दिवस को भव्य एवं ऐतिहासिक रूप से मनाया जाएगा। कार्यक्रम में कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने सवाई माधोपुर के लिए उनके मन में चल रहे प्लान को साझा करते हुए सुन्दर एवं स्वच्छ शहर की परिकल्पना को सबके सहयोग से मिलकर साकार करने की बात कही। इस मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारी, नगर परिषद उप सभापति अली मोहम्मद, पार्षदगण एवं आमजन मौजूद रहे ।
  • Powered by / Sponsored by :