पालनहार योजना के आवेदनों का नवीनीकरण शुरू

पालनहार योजना के आवेदनों का नवीनीकरण शुरू

चित्तौड़गढ़, 10 जुलाई/सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के तहत संचालित पालनहार योजना अन्तर्गत सत्र 2019-20 के लिए आवेदनों का नवीनीकरण (रिन्यूवल) पोर्टल पर शुरू हो चुका है।
ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी चन्द्रप्रकाश जीनगर ने बताया कि पालनहार योजनान्तर्गत अनाथ/विधवा माता/तलाकशुदा माता/विशेष योग्यजन माता या पिता आदि श्रेणी के विद्यालय/आँगनवाडी केन्द्र में अध्ययनरत 0-18 वर्ष तक के बच्चों को परिवारजन/संरक्षक के साथ रहकर अच्छी शिक्षा, सही देखभाल एवं पालन-पोषण हेतु पालनहार को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है ।
उन्होंने बताया कि इस योजना में पात्र आवेदक ई-मित्र द्वारा आवेदन कर सत्र 2019-20 में सहायता राशि प्राप्त कर सकते हैं । पूर्व में लाभ प्राप्त कर रहे पालनहारो के बच्चों के लिए यह जरूरी है कि सत्र 2019-20 में अध्ययनरत होने का विद्यालय प्रमाण पत्र संस्था प्रधान द्वारा बनवाकर ई-मित्र के माध्यम से नवीनीकरण (रिन्यूवल) करवाना होगा, जिससे उन्हें इस वर्ष भी लगातार लाभ प्राप्त हो सके।
  • Powered by / Sponsored by :