राजसमन्द - ब्लॉक एवं जिलास्तरीय युवा सांस्कृतिक प्रतिभा खोज महोत्सव

राजसमन्द - ब्लॉक एवं जिलास्तरीय युवा सांस्कृतिक प्रतिभा खोज महोत्सव

राजसमन्द, 4 फरवरी/ब्लॉक एवं जिलास्तर पर आयोजित होने वाली युवा सांस्कृतिक प्रतिभा खोज महोत्सव की तैयारियों को लेकर राजसमन्द जिला कलक्ट्री सभा कक्ष में सोमवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई।
इसमें उपखण्ड अधिकारियों निशा, सीएस भण्डारी एवं परसाराम तथा मुख्य शिक्षा अधिकारी युगलबिहारी दाधीच, जिला शिक्षा अधिकारी भरत जोशी एवं सिद्धार्थ जैन, जिला खेल अधिकारी चाँद खाँ पठान सहित जिले के सभी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारीगण, विभिन्न विभागों के अधिकारी, शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधि, स्काउट गाइड व स्थानीय संघों से संबंधित पदाधिकारियों आदि ने हिस्सा लिया।
सहभागिता निभाएं, समय पर निभाएं दायित्व
अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने सभी विभागों एवं संबंधितों से कहा कि वे इससे संबंधित सभी प्रकार के आयोजनों में हरसंभव सहयोग प्रदान करें। उन्होंने विभिन्न विभागों व संस्थाओं को दायित्व सौंपे और कहा कि वे समय पर सभी कामों को बेहतरी के साथ पूर्ण करें ।
आशातीत सफलता दें
मुख्य शिक्षा अधिकारी युगलबिहारी दाधीच ने युवा महोत्सव के विभिन्न आयोजनों के बारे में सभी शिक्षा अधिकारियों एवं शिक्षण संस्थाओं को निर्देश दिए कि वे निर्देशों के अनुरूप कार्य संपादन करते हुए युवा महोत्सव के ब्लॉक एवं जिलास्तरीय आयोजनों को आशातीत सफलता प्रदान करें।
इसमें सी.ओ. (स्काउट) सुरेन्द्र पाण्डे ने महोत्सव से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की और सभी के सहयोग का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि 10 फरवरी तक इसके लिए ऑनलाईन आवेदन किया जा सकता है।
14 व 15 फरवरी को ब्लॉक स्तरीय स्पर्धाएं
राजस्थान युवा बोर्ड,जिला प्रशासन ओर राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय राजसमन्द के तत्वावधान में जिले के सातों ब्लॉक पर 14 व 15 फरवरी को ब्लॉक स्तरीय युवा सांस्कृतिक प्रतिभा खोज महोत्सव तथा 18 फरवरी को जिला स्तरीय युवा सांस्कृतिक प्रतिभा खोज महोत्सव का आयोजन किया जायेगा।
युवा कलाकारों के लिए जरूरी है ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
महोत्सव में हिस्सेदारी के लिए कलाकारों के लिए यह जरूरी है कि वे राजस्थान युवा बोर्ड की वैबसाईट www.rajasthanyouthbord.com पर आगामी 10 फरवरी तक ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है। स्कूल-कॉलेजों में पढ़ने वालों के साथ ही 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के गैर अध्ययनरत विभिन्न कलाओं में माहिर युवा कलाकार अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
ऑन लाईन फार्म भरने के बाद आकांक्षी प्रतिभागी कलाकार अपने ब्लॉक के नॉडल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पर अपने ऑनलाईन किये आवेदन की एक प्रति हॉर्ड कॉपी संबधित प्रधानाचार्य को जमा करवा कर ब्लॉक स्तरीय महोत्सव के लिऎ रजिस्ट्रेशन आवश्यक रूप से करवाना होगा। इसके अभाव में प्रतिभा खोज महोत्सव में भाग नही ले सकेंगे।
यह है उद्देश्य
जिले के प्रतिभाशाली अध्ययनरत एवं गैर अध्ययनरत विभिन्न कलाओं में माहिर युवा कलाकारो की खोज करके उन्हे प्रशिक्षण की सुविधा देकर उन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए तैयार करके उनको स्वावलम्बी बनाना एवं एक नई पहचान दिलाना इस महोत्सव का लक्ष्य है।
राज्य सरकार की जन घोषणाओं की क्रियान्विति, युवाओं में उभरते कला सितारों की तलाश,राज्य की दुर्लभ एवं लुप्तप्रायः कला एवं संस्कृति के संवर्धन, संरक्षण एवं प्रोत्साहित करने तथा पारंपरिक एवं ग्रामीण कलाओं को प्रचारित कर उन्हें मंच प्रदान करने की दिशा में यह महत्वाकांक्षी आयोजन है। इन युवा प्रतिभाशाली कलाकारों की खोज कर उन्हें उपयुक्त प्रशिक्षण एवं छात्रवृत्ति प्रदान कर राष्ट्र स्तरीय महोत्सव के लिए तैयार करना है।
14 व 15 फरवरी को इन स्थानों पर होंगी प्रतिस्पर्धाएं, 18 को जिलास्तरीय
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 14 फरवरी को आमेट, भीम एवं देवगढ़ तथा 15 फरवरी को कुंभलगढ़, खमनोर, राजसमन्द एवं रेलमगरा ब्लॉक मुख्यालयों पर महोत्सव की विभिन्न प्रतिस्पर्धाएं होंगी। इनके उपरान्त 18 फरवरी को जिलास्तरीय स्पर्धा होगी। इसमें ब्लॉक स्तरीय स्पर्धा में विजेता संभागी हिस्सा लेंगे।
जिलास्तरीय युवा महोत्सव में अव्वल रहने वाले प्रतिस्पर्धी आगामी 25 फरवरी को उदयपुर के आयुर्वेद कॉलेज सभागार में होने वाली संभागस्तरीय प्रतिस्पर्धाओं में हिस्सा लेंेगे। संभागस्तरीय स्पर्धा में अव्वल कलाकार राज्यस्तरीय महोत्सव में हिस्सा लेंगे। आयोजन को सफल बनाने के लिए ब्लॉक एवं जिलास्तरीय समितियों का गठन किया जाकर दायित्व सौंपे गए हैं।
ये होंगी प्रतिस्पर्धाएं
महोत्सव के दौरान कुल 18 विभिन्न प्रतिस्पर्धाएं निर्धारित हैं। इनमें लोक नृत्य, लोक गीत, एकल गायन(हिन्दुस्तानी गायन), क्लासिकल डांस (कथक), भरतनाट्यम, ओडिसी, चित्रकला, आशु भाषण, क्लासिकल वाद्य यंत्र, सोलो, सितार, बाँसुरी, तबला, मृंदंगम, वीणा, हारमोनियम, गिटार आदि का आयोजन होगा। इनके साथ ही राजस्थान की दुर्लभ एवं लुप्त हो रही कलाओं-फड़, रम्मत, रावण हत्था, अलगोजा आदि की भी प्रतियोगिताएं होंगी। इन प्रतियोगिताओं में 15 से 29 वर्ष आयु के अध्ययनरत एवं गैर अध्ययनरत युवक-युवतियां भाग ले सकेंगेे।
प्रदान किया जाएगा कला रत्न अवार्ड
ब्लॉक स्तर पर प्रथम विजेता कलाकारों को पुरस्कृत किया जायेगा। ब्लॉक एवं जिला स्तर पर प्रथम स्थान पाने वाले विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। साथ ही सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विजेता को ‘कला रत्न अवार्ड’ से सम्मानित किया जायेगा।
  • Powered by / Sponsored by :