प्रथम राज्य खेल के चयन के लिए स्पर्धा शुरू

प्रथम राज्य खेल के चयन के लिए स्पर्धा शुरू

उदयपुर, 26 नवम्बर/राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद, युवा एवं खेल मामले, राजस्थान सरकार द्वारा होने वाले प्रथम राज्य खेलो के चयन हेतु उदयपुर जिले में विभिन्न खेलो की स्पर्धा आयोजित हुई। जिला खेल अधिकारी ने बताया कि महाराणा प्रताप खेलगाँव में तीरन्दाजी, तैराकी व लॉनटेनिस, हेमराज व्यायामशाला में जिमनास्टिक, बीएन में हॉकी एवं महाराणा भूपाल स्टेडियम में बालिका वर्ग में बास्केटबॉल की चयन स्पर्धा आयोजित हुई। इसी क्रम में 27 नवंबर को महाराणा भूपाल स्टेडियम (गाँधी ग्राउण्ड) में एथेलेटिक्स, खो-खो, कबड्डी, फुटबाल, वालीबॉल व बास्केटबॉल तथा लव-कुश इन्डोर हॉल में टेबल टेनिस की स्पर्धा आयोजित होगी। चयन के लिए शिक्षा विभाग, संबंधी खेल संघ, प्रशिक्षक एवं जिला खेल अधिकारी की अध्यक्षता में चयन समिति का गठन किया गया है।
  • Powered by / Sponsored by :