राजस्थान गुण्डा एक्ट के तहत गुण्डों को किया जिला बदर

राजस्थान गुण्डा एक्ट के तहत गुण्डों को किया जिला बदर

जयपुर 25 फरवरी 2021। श्री परिस देशमुख पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर ने बताया कि विभिन्न अपराधों को अन्जाम देकर समाज में भय और आतंक का माहौल निर्मित करने वाले आपराधिक प्रवृति के व्यक्तियों के खिलाफ जिले में लगातार कार्यवाही की जा रही है। इस क्रम में आज जिलें से 8 अपराधियों को जिला बदर किया गया है। जिला बदर निष्कासन के दौरान निम्न सभी अपराधियों को 10 दिन से 3 माह तक की अवधि के लिए जिले की सीमाओं से बाहर निष्कासित किये गये स्थान पर रहना होगा तथा संबधित थाने में समय-समय पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवानी होगी। समयावधि पूर्णं होने से पूर्व बिना अनुमति जिला जयपुर की सीमाओं के किसी भाग में प्रवेष नहीं करेंगें।
1. विपिन शर्मा पुत्र श्री कन्हैया लाल जाति ब्राह्मण उम्र 58 साल निवासी म.न.-1981, खजाने वालों का रास्ता, थाना कोतवाली जयपुर।
2. लवकुष शर्मा पुत्र श्री राधेश्याम जाति ब्राह्मण उम्र 38 साल निवासी म.न. 41 नौ दुकान नेहरु नगर पानीपेच शास्त्रीनगर, थाना शास्त्रीनगर जयपुर।
3. असलम पुत्र श्री घासी खां जाति मुस. उम्र 47 साल निवासी म.न. 279 जालूपुरा थाना जालूपुरा जयपुर।
4. सलीम पुत्र श्री फुल मौहम्मद जाति मुस. उम्र 50 साल निवासी म.न. 261 संसारचन्द्र रोड थाना जालूपुरा जयपुर।
5. मोहम्मद अकील पुत्र श्री मोहम्मद इकबाल जाति मुस. उम्र 30 साल निवासी म.न. 1116 गतराडो का चोक उनियारों का रास्ता थाना नाहरगढरोड जयपुर।
6. युसुफ खान पुत्र श्री बादशाह खान जाति मुस. उम्र 22 साल निवासी म.न. डी 60 न्यू संजय नगर थाना भट्टाबस्ती जयपुर।
7. मनसुख उर्फ छोटू पुत्र श्री गंगाराम उम्र 29 साल जाति गुर्जर निवासी म.न. ई 95 गोवर्धनपुरी थाना गलतागेट जयपुर।
8. रामनिवास प्रजापत पुत्र रामस्वरुप प्रजापत जाति प्रजापत उम्र 38 साल निवासी गांव कुडगांव कुम्हारों का मौहल्ला तहसील सपोटरा जिला करौली हाल म.न. एस 57 नया खेडा मालियों का मोहल्ला थाना विद्याधरनगर जयपुर।
  • Powered by / Sponsored by :