लॉक डाउन उल्लंघन पर अब तक कुल 18221 वाहन जब्त व 16595350 रूपये का जुर्माना वसूला।

लॉक डाउन उल्लंघन पर अब तक कुल 18221 वाहन जब्त व 16595350 रूपये का जुर्माना वसूला।

जयपुर, 12 जुलाई। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहतः-जयपुर शहर में लॉकडाउन 5.0 के दौरान राजस्थान महामारी अध्यादेश का उल्लघंन करने वालो के खिलाफ अब तक 52946 कार्यवाही की जाकर जुर्माना राशि 7040100/-रूपये जुर्माना वसूल किया गया है। राजस्थान महामारी अध्यादेश के अन्तर्गत भिन्न-भिन्न अपराधों में निम्न कार्यवाही की गई हैं-
सार्वजनिक स्थान व कार्यस्थल पर फेस मास्क नहीं पहनने पर अब तक 13290 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाकर 2658000 रूपये का जुर्माना वसूला गया।
2. दुकानदार द्वारा ऐसे व्यक्ति को विक्रय किया जिसने फेस मास्क नहीं लगा रखा था, के विरूद्ध अब तक कुल 1454 कार्यवाही की जाकर 727000 रूपये का जुर्माना वसूला गया।
3. सार्वजनिक स्थान पर लोगो द्वारा थूकने पर अब तक 70 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाकर 14000 रूपये का जुर्माना वसूला गया।
4 सार्वजनिक स्थान पर लोगों द्वारा शराब का सेवन करने पर अब तक 34 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाकर 17000 रूपये का जुर्माना वसूला गया।
5 पान, गुटखा, तम्बाकू विक्रय करते हुये पाये जाने पर अब तक 17 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाकर 16000 रूपये का जुर्माना वसूला गया।
6 सार्वजनिक स्थान पर न्यूनतम 6 फीट की सामाजिक दूरी बनाकर नहीं रखने पर अब तक 38081 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाकर 3808100 रूपये का जुर्माना वसूला गया।
13 वाहन जब्तः-जयपुर शहर में अनावश्यक व बिना कारण आवाजाही करने वालों के विरूद्ध लॉक डाउन का उल्लंघन करते हुए पाये जाने पर आज कुल 13 वाहनों को जब्त किया गया। शहर में लॉक डाउन पर अब तक 18221 दुपहिया एवं चैपहिया वाहन जब्त किये जाकर कुल 16595350/रूपये का जुर्माना वसूला गया है।
निषेधाज्ञा उल्लंघन, विभिन्न प्रकरणो एवं निरोधात्मक कार्यवाही में अब तक 524 प्रकरण दर्ज कर 1293 व्यक्ति गिरफ्तार:- लॉक डाउन के दौरान आपदा प्रबंधन एक्ट-2005, राजस्थान एपिडेमिक डिजीजेज एक्ट 1957 कालाबाजारी व आवश्यक वस्तु अधिनियम एवं लॉक डाउन उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध अब तक कुल 524 प्रकरण दर्ज किये गये।
जयपुर शहर में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए शहर मे पांच या पांच से अधिक व्यक्तियों को एक जगह पर एकत्रित होने के प्रतिबंध के बावजूद लॉक डाउन का उल्लघंन करने पर अब तक कुल 1293 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है ।
-निषेधाज्ञा लागू थाना:-आंशिक-48, स्थान:-223
-दिनांक 26.03.2020 से आज तक निषेधाज्ञा लागू करने के आदेश की संख्या-797
-दिनांक 25.04.2020 से आज तक निषेधाज्ञा निरस्त करने के आदेश की संख्या-536

जयपुर शहर में 48 थाना क्षेत्रों में आंशिक कर्फ्यू लगाया गया है । जयपुर शहर के विभिन्न-विभिन्न थाना क्षेत्रों के 223 चिन्हित स्थानों मे आंशिक कर्फ्यू लागू किया गया है । कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रो में निर्भया स्क्वॉड टीम, क्यूआरटी, ईआरटी, एसटीएफ, आरएसी, हाडी रानी, जेब्रा एवं घुडसवारों द्वारा निरंतर गश्त निगरानी की जा रही है ।
जयपुर पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में रात्रि 09.00 पी.एम. से प्रातः 05.00 ए.एम. तक सभी गैर आवश्यक गतिविधियों के लिए व्यक्तियों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा ।
  • Powered by / Sponsored by :