राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव केस 1104 हुए व कोरोना से 13वीं मौत, आज 28 नये कोरोना पॉजिटिव मिले

राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव केस 1104 हुए व कोरोना से 13वीं मौत, आज 28 नये कोरोना पॉजिटिव मिले

जयपुर: राजस्थान में आज गुरूवार को 28 नए कोरोना केस सामने आये है. जिनमे से जोधपुर व टोंक में 11-11 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आये है. झुंझुनू व कोटा में 2 -2 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आये है और बीकानेर अजमेर में एक-एक कोरोना केस सामने आया है | ऐसे में राजस्थान में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1104 तक पहुँच गया है. वही कोटा मे कोरोना संक्रमित 70 साल की महिला की मृत्यू हो गई | राजस्थान में 13 लोगों की कोरोना से मौत हो गई. इनमें भीलवाड़ा में 2, जयपुर में 6, जबकि बीकानेर, जोधपुर, कोटा में 2 और टोंक में 1 व्यक्ति ने जान गंवाई है।
राजस्थान के 33 जिलों में से 25 जिलों में कोरोना संक्रमित लोग है.
राजस्थान में कोरोना संक्रमित जिलें -
राज्य में सबसे ज्यादा जयपुर में 476 (2 इटली के नागरिक) पॉजिटिव मिले हैं. इसके अलावा जोधपुर में 113, टोंक में 71, बांसवाड़ा में 59, जैसलमेर में 30, कोटा में 66, बीकानेर में 35, झुंझुनूं में 35, भरतपुर में 59, झालावाड़ में 15, चूरू में 14, दौसा में 12, अलवर में 7, नागौर में 7, अजमेर में 6, डूंगरपुर में 5, उदयपुर में 4, करौली में 3, हनुमानगढ़, प्रतापगढ़, सीकर और पाली में 2-2, बाड़मेर और धौलपुर में 1-1 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है.
ईरान से एयरलिफ्ट कर लाए गए 54 लोग पॉजिटिव मिले हैं। इन लोगों को जोधपुर एवं जैसलमेर में सेना के वेलनेस सेंटर में रखा गया है।
शुरूआत में भीलवाड़ा में 27 पॉजिटिव केस सामने आए थे इनमें से 2 की मौत हो गई शेष 25 ठीक हो गए। एक पॉजिटिव करीब 9 दिन बाद सामने आया था,जिसकी स्थिति में सुधार है।
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 941 नए मामले सामने आये है. और 37 लोगों की मौत हो चुकी है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 12,380 हो गई है. और 414 लोगों की मौत हो चुकी है.
ICMR के वैज्ञानिक रमन गंगाखेडकर ने बताया कि देश में अबतक कोरोना वायरस के 2 लाख 90 हजार से ज्यादा टेस्ट हुए. इसमें से 30, 043 टेस्ट बुधवार को किए गए. इसमें से 26,331 टेस्ट ICMR लैब और 3,712 टेस्ट प्राइवेट लैब में हुए.उन्होंने कहा कि हमारे पास 8 हफ्ते तक टेस्ट करने के लिए किट मौजूद है.
वहीं दुनिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या 20 लाख 72 हजार से ज्यादा हो गई हैं. और 1 लाख 37 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो गई है.
  • Powered by / Sponsored by :