राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव केस 1193 हुए व कोरोना से 14वीं मौत, आज 62 नये कोरोना पॉजिटिव मिले

राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव केस 1193 हुए व कोरोना से 14वीं मौत, आज 62 नये कोरोना पॉजिटिव मिले

जयपुर: राजस्थान में आज शुक्रवार को 62 नए कोरोना केस सामने आये है. जिनमे से जोधपुर में 32 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आये है. इसके अलावा जयपुर में 6, कोटा में 6, टोंक में 13 और कोटा में 2 , झुंझुनू - झालावाड़ - अजमेर में एक - एक कोरोना मरीज सामने आया है | दोपहर 2 बजे तक 62 नए रोगी मिले है. ऐसे में राजस्थान में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1193 तक पहुँच गया है. वहीं, गुरुवार देर रात जोधपुर में एक 56 साल के संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई। उसे हार्ट से जुड़ी कोई बीमारी थी। राज्य में अब तक संक्रमण से 14 लोगों की जान जा चुकी है।, वहीँ प्रदेश में 183 पॉजिटिव मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव हो गई है. इनमे से 93 मरीजों को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज भी कर दिया है. इनमें भीलवाड़ा में 2, जयपुर में 6, जबकि बीकानेर, जोधपुर, कोटा में 2 और टोंक में 1 व्यक्ति ने जान गंवाई है।
राजस्थान के 33 जिलों में से 25 जिलों में कोरोना संक्रमित लोग है.
राजस्थान में कोरोना संक्रमित जिलें -
राज्य में सबसे ज्यादा जयपुर में 492 पॉजिटिव मिले हैं. इसके अलावा जोधपुर में 144, टोंक में 84, बांसवाड़ा में 59, जैसलमेर में 30, कोटा में 92, बीकानेर में 35, झुंझुनूं में 36, भरतपुर में 59, झालावाड़ में 18, चूरू में 14, दौसा में 12, अलवर में 7, नागौर में 10, अजमेर में 6, डूंगरपुर में 5, उदयपुर में 4, करौली में 3, हनुमानगढ़, प्रतापगढ़, सीकर और पाली में 2-2, बाड़मेर और धौलपुर में 1-1 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है.
जिनमें दो इटली के नागरिक तथा 58 विस्थापित शामिल है |
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1007 नए मामले सामने आये है. और 23 लोगों की मौत हो चुकी है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 13,387 हो गई है.
वहीं दुनिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या 21 लाख 65 हजार से ज्यादा हो गई हैं. और 1 लाख 45 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो गई है.
  • Powered by / Sponsored by :