राजस्थान विधानसभा चुनाव: भाजपा और कांग्रेस के घोषणापत्रों में वादों की प्रतियोगिता

राजस्थान विधानसभा चुनाव: भाजपा और कांग्रेस के घोषणापत्रों में वादों की प्रतियोगिता

जयपुर, 30 नवंबर: आगामी राजस्थान विधानसभा चुनावों के लिए सरगर्मी बढ़ती जा रही है। राजस्थान में मतदान 7 दिसंबर को होना है। चुनाव से पहले दोनों प्रमुख पार्टियां भारतीय जनता पार्टी तथा कांग्रेस ने अपना अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है, जिसमे वादों की झड़ी लगी है। 'एक ही संकल्प, कांग्रेस विकल्प' के नाम से कांग्रेसी घोषणापत्र में इसबार 'सॉफ्ट हिन्दुइज़्म' का सहारा लेकर हिन्दू मतदाताओं को रिझाने का प्रयास है वहीँ 'गौरव संकल्प-2018' नामक भाजपाई घोषणापत्र में मुस्लिमों पर कोई वादा नहीं किया गया है।
भाजपा किसानों की आय दूगनी करेगी तो कांग्रेस दस दिनों में उनके कर्ज माफ कर देगी। भाजपा 5000 तो कांग्रेस 3500 रुपये मासिक बेरोजगारी भत्ता देगी। कांग्रेस 1.75 लाख संविदाकर्मियों और पैराटीचरों को नियमित करेगी, जबकि भाजपा राज्य कर्मचारियों को न्यूनतम 18000 रुपये वेतन तथा 7वें वेतन आयोग के अनुसार भत्ते देगी।
  • Powered by / Sponsored by :