यात्रियों की सुविधा हेतु 02 जोडी त्यौहार स्पेशल रेलसेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार, डिब्बों में अस्थाई बढोतरी

यात्रियों की सुविधा हेतु 02 जोडी त्यौहार स्पेशल रेलसेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार, डिब्बों में अस्थाई बढोतरी

रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु उदयपुर सिटी-न्यूजलपाईगुडी-उदयपुर सिटी स्पेशल रेलसेवा में द्वितीय शयनयान डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री गौरव गौड़ के अनुसार गाडी संख्या 09601/09602, उदयपुर सिटी-न्यूजलपाईगुडी-उदयपुर सिटी स्पेशल रेलसेवा में उदयपुर सिटी से दिनांक 30.01.21 को एवं न्यूजलपाईगुडी से दिनांक 01.01.21 को 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। इस बढोतरी से इस मार्ग के यात्रियों को द्वितीय शयनयान श्रेणी की अधिक बर्थ उपलब्ध होगी।
रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु 02 जोडी त्यौहार स्पेशल रेलसेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है।
1. गाडी संख्या 02395/02396, राजेन्द्रनगर टर्मिनल-अजमेर-राजेन्द्रनगर टर्मिनल साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में राजेन्द्रनगर टर्मिनल से प्रत्येक बुधवार को दिनांक 31.03.21 तक एवं अजमेर से प्रत्येक शुक्रवार को दिनांक 02.04.21 तक विस्तार किया जा रहा है।
2. गाडी संख्या 05269/05270, मुज्जफरपुर-अहमदाबाद-मुज्जफरपुर साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में मुज्जफरपुर से प्रत्येक गुरूवार को दिनांक
25.03.21 तक एवं अहमदाबाद से प्रत्येक शनिवार को दिनांक 27.03.21 तक विस्तार किया जा रहा है।
रेलवे द्वारा कोहरे के मौसम में रद्द हुई डिब्रुगढ-लालगढ-डिब्रुगढ स्पेशल रेलसेवा का पुनः संचालन किया जा रहा है।
पुनः संचालन रेलसेवायें (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1. गाडी संख्या 05909, डिब्रुगढ-लालगढ स्पेशल रेलसेवा दिनांक 01.02.21 से पुनः संचालित होगी।
2. गाडी संख्या 05910, लालगढ-डिब्रुगढ स्पेशल रेलसेवा दिनांक 04.02.21 से पुनः संचालित होगी।
  • Powered by / Sponsored by :